Home News Winter Itch Problem: क्या आप जानते हैं सर्दियों में क्यों बढ़ जाती...

Winter Itch Problem: क्या आप जानते हैं सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है खुजली? तुरंत जान लीजिये नहीं तो हो जाएगी देर

0
Winter Itch Problem: Do you know why itching increases in winter? Know immediately otherwise it will be too late

Winter Itch Problem: क्या आप जानते हैं सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है खुजली? आपको बता दें की खुजली एक आम समस्या नहीं है। जैसा कि आप जानते हैं। हम में से काफी लोगों को सर्दियों का बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन अगर विंटर सीजन में जरा सी लापरवाही बरतेंगे तो फिर आपको खुजली का सामना करना पड़ सकता है.

Sardiyon Me Khujli Se Kaise Bachen: सर्दियों के मौसम में आने वाली खुशियों के साथ ही कई लोगों के लिए एक और चुनौती का सामना करना पड़ता है, और वो है खुजली. विंटर सीजन में त्वचा की सुरक्षा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस दौरान स्किन ड्राई हो सकती है जिससे खुजली का होना स्वाभाविक है. आइए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे के कारण कौन-कौन से हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है.

सर्दियों में क्यों बढ़ती है खुजलीं?

सर्दियों में खुजली का कारण हो सकता है त्वचा की सूखापन, बर्फीले हवाओं का प्रभाव, और घरेलू उपयोग में ज्यादा गर्म पानी का उपयोग करना. ये स्थिति खुद में हानिकारक नहीं होती है, लेकिन इसके बावजूद भी ये किसी के लिए परेशानी का सबस बन सकती है. इसके अलावा एक ही कपड़े को कई दिनों तक पहनना भी ईचिंग की वजह बन सकता है.

सर्दियों में खुजली से बचने के उपाय

1.मॉइस्चराइजर लगाएं | apply moisturizer

सर्दियों में त्वचा को हमेशा नमी बराबर रखने के लिए मोइस्चराइजर का नियमित उपयोग करें. यह त्वचा को सूखने से बचाए रखेगा और खुजली को कम करेगा.

2. ज्यादा गर्म पानी यूज न करें | Do not use too hot water

नहाने और पीने के लिए ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल शरीर और स्किन में सूखापन लगा सकता है, जिससे खुजली बढ़ने का खतरा होता है, इसलिए आप नॉर्मल या गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

 Read Also: Virat Kohli in T20I Cricket: “बड़ा फैसला”, विराट कोहली इस इंटरनेशनल फॉर्मेट का नहीं होंगे हिस्सा, खुद किया खुलासा

Exit mobile version