Home News iPhone को टक्कर देने के इरादे से, Samsung लॉन्च करेगा तगड़े फीचर्स...

iPhone को टक्कर देने के इरादे से, Samsung लॉन्च करेगा तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन

0
iPhone को टक्कर देने के इरादे से, Samsung लॉन्च करेगा तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A25 5G : iPhone को टक्कर देने के इरादे से, Samsung लॉन्च करेगा तगड़े फीचर्स वाला दमदार स्मार्टफोन आपको बता, दें सैमसंग की वेबसाइट के प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर यह फो दिखना शुरू हो गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। फोन में आपको धांसू फीचर्स मिलेंगे।

सैमसंग का नया फोन Samsung Galaxy A25 5G मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन सैमसंग की वेबसाइट के प्रोडक्ट लिस्टिंग पेज पर यह दिखना शुरू हो गया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। लिस्टिंग में इस फोन के बारे में पिछले कई लीक्स से अलग कोई नई जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन सबसे पहले यूरोप में लॉन्च हो सकता है और इसके कुछ दिन बाद इसकी एंट्री भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में होगी।

मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में ड्यूड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले देने दे सकती है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूश के साथ आएगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा।

सैमसंग के इस फोन में आपको 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1280 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।

50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करेगा। कंपनी इस फोन के ओएस को चार जेनरेशन ओएस अपग्रेड और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। बेहतक सिक्योरिटी के लिए इसमें सैमसंग Knox और सैमसंग वॉलेट भी मिलेगा।

 Read Also: Redmi बम्पर धमाका! लॉन्च किया चकाचक डिजाइन वाला सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

Exit mobile version