WOMEN’S T20 WC 2023: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगायी छलांग, इस धाकड़ टीम से होगा महामुकाबला आपको बता दें कि आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है।
भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को पांच रनों से हराकर सेमीफाइनल में जोरदार एंट्री मारी है। अब टीम इंडिया को फाइनल का टिकट लेने के लिए सेमीफाइनल में जीत दर्ज करनी होगी। इंडिया के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में जा चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test match: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है सेमीफाइनल
ग्रुप-2 से इंडिया के अलावा इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। जबकि ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-1 में सभी मैच जीतकर टॉप पर हैं, जबकि टीम इंडिया ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर है।
ऐसे में ग्रुप-1 के की नंबर वन टीम और ग्रुप-2 की नंबर दो टीम के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला होगा, इस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी को संभावित सेमीफाइनल होने की पूरी उम्मीद है।
बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलना है। अगर इंग्लैंड यह मैच हार भी जाती है, तो भी वह ग्रुप-2 में टीम इंडिया से ऊपर ही रहेगी.
क्योंकि इंग्लैंड का नेट रनरेट टीम इंडिया से बेहतर है। हालांकि अगर पाकिस्तान को जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना पड़ेगा। क्योंकि इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में मजबूत नजर आ रही है।
इंडिया के लिए आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला जीतना
खास बात यह है कि टीम इंडिया की चुनौती अब और बड़ी हो गई है। क्योंकि टीम इंडिया का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसे हाराना आसान नहीं है।
अब तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें केवल 7 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 22 मैचों में बाजी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मारी है। जबकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से चार मैचों में हारी है। ऐसे में यह मैच आसान नहीं होगा।
जानिए कौन होगी सेमीफाइनल की चौथी टीम
इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चकी हैं। लेकिन अब तक सेमीफाइनल की चौथी टीम क्लीयर नहीं हुई है।
चौथी टीम का निर्णय दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से होगा अगर दक्षिण अफ्रीका यह मुकाबला जीतती है तो उसका रन रेट न्यूजीलैंड की टीम से बेहतर हैं.
ऐसे में अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस ज्यादा है, लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका यह मैच हारती है तो फिर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – विराट के हाथ से फिसली थी गेंद तो पंत बन गये थे सुपरमैन उड़कर लपक लिया था कैच, वीडियो देख रह जाओगे दंग