Friday, November 22, 2024
HomeHealthWork From Home: भूलकर भी न करें पेट के बल लेटकर इस...

Work From Home: भूलकर भी न करें पेट के बल लेटकर इस तरह काम? नहीं तो…..

Health Tips: लैपटॉप का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाना जरूरी है, वरना हमारे शरीर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, आइए नजर डालते हैं.

Using Laptop While Lying Down: लेपटॉप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हो चुका है, इसके बिना हम अपनी डेली लाइफ के काम नहीं कर पाते. लैपटॉप को इस्तेमाल करना का सही तरीका ये है कि आप इसे एक सही ऊंचाई वाले टेबल पर रखें और कुर्सी पर सही पोजीशन में बैठ कर इसे चलाएं.

इसे भी पढ़ें – Police Constable Recruitment : पुलिस कांस्टेबल के लिए आयी बम्पर भर्ती, रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए सलेक्शन प्रोसेस से लेकर सभी डिटेल्स

लेकिन पिछले कुछ सालों में वर्क फ्रॉम होम कल्चर काफी ज्यादा बढ़ गया है, और घर से काम करने की वजह से कंफर्ट जोन भी ज्यादा हो गया है, इसलिए कई कर्मचारी बिस्तर पर पेट के बल लेट कर काम करने से गुरेज नहीं करते, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए काफी परेशानियों को जन्म दे सकता है. आइए जानते हैं.

1. गर्दन में दर्द( Pain in the neck)

अगर आप काफी देर तक पेट के बल लेटकर लैपटॉप यूज करते हैं तो इससे गर्दन की पोजीशन सही नहीं रहती जिससे गर्दन दर्द बढ़ सकता है. घंटो इस स्थिति में रहने की वजह से पीठ में तेज दर्द उठने की भी आशंका होती है, क्योंकि रीढ़ की हड्डी पर काफी ज्यादा प्रेशर पड़ता है. अगर कई सालों से आप ऐसा कर रहे हैं तो सर्वाइकल पेन (Cervical Pain) के शिकार हो सकते है. इसलिए जानबूझ कर गर्दन और स्पाइन पर दवाब न बढ़ाएं.

2. स्पाइनल कॉर्ड की दिक्कत(spinal cord problem)

जैसा की हमने बताया कि पेट के बल लेटकर घंटो लैपटॉप चलाने के कारण रीढ़ की हड्डी पर असर पड़ता है. इसकी वजह से पीठ के मसल में खिंचाव आने लगता है और हड्डी का दर्द बढ़ जाता है. स्पाइनल कॉर्ड को कुछ हो जाए तो हम अपाहिज हो सकते हैं, इसलिए इसकी देखभाल करना हमारी ही जिम्मेदारी है.

3. डाइजेशन प्रॉब्लम(digestion problem)

अगर पेट के बल लेटकर लैपटॉप पर लंबे वक्त तक काम करेंगे तो इसका असर हमारे डाइजेशन पर पड़ना तय है, क्योंकि ऐसी पोजीशन हमारे मेटाबॉलिज्म पर बुरा असर डालती है. ये कब्ज और गैस की वजह बन सकता है, यहां तक की आपकी भूख पर भी बुरा असर पड़ने की आशंका रहेगी.

इसे भी पढ़ें – Eating too much salt can be a health hazar: इतना भी नमक खाना हो सकता है सेहत के लिए खतरा… ये हम नहीं WHO ने दी है चेतावनी हो जायें सावधान

4. आंखों पर बुरा असर(bad effect on eyes)

पेट के बल लेटने और फिर लैपटॉप यूज करने से हमारी आंखे भी प्रभावित होती है. इससे आंखों और इस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के बीच सही दूरी मेंटेन नहीं हो पाती और फिर स्क्रीन की लाइट हमारी आइज को इफेक्ट करने लगती है. लॉन्ग रन में आंखों की रोशनी कम होने का खतरा पैदा हो जाएगा.

[Disclaimer: आपको बता दें कि ये जानकारी घरेलू नुस्खों और आधारित सामान्य जानकारी है. इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. ]

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS के बीच होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का फाइनल मैच होगा रद्द? अचानक आया चौंकाने वाला अपडेट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments