Home News World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टीम में इस मैच विनर खिलाड़ी को मिला मौका

0
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान, टीम में इस मैच विनर खिलाड़ी को मिला मौका

World Cup 2023: इस साल एकदिवसीय क्रिकेट विश्व भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. 2011 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है. इसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगा.

फिलहाल नेत्रहीनों की क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. आप से बात दे इस वर्ष नेत्रहीन क्रिकेट के विश्व कप भी खेला जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये टूर्नामेंट 18 अगस्त से 27 के बीच खेली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Samsung को मार्केट से दफा करने आ गया Motorola का पॉवरफुल स्मार्टफोन, DSLR कैमरा क्वालिटी के साथ, जिसे लड़कियाँ देखते ही हो जाती हैं पागल

कौन-कौन से देश ले रहे हैं हिस्सा

नेत्रहीन क्रिकेट हमेसा से प्रगति कर रहा है. भारत में भी इसका क्रेज देखने को मिलता रहा है. इस बार इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला और भारतीय पुरूष टीम हिस्सा ले रही हैं. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिलकर कुल पांच टीमें होंगी. जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होंगी.

कैसी है भारतीय टीम

पुरूष टीम के कप्तान अजयकुमार रेड्डी इलूरी को बनाया गया है. वही टीम की कमान सुषमा पटेल को सौंपी गई है.

टीमों के बेंगलुरु में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है. टीम का चयन पिछले महीने बेंगलुरु में आयोजित चयन ट्रायल के दौरान प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. टूर्नामेंट के स्वरूप की बात करे तो टीम में बी1 और बी2 श्रेणियों से छह-छह खिलाड़ी शामिल हैं जबकि बी3 से पांच खिलाड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें- Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम या विराट कोहली कौन है बल्लेबाजी में किंग? भज्जी के इस सवाल से शोएब अख्तर का चेहरा हुआ लाल

ऐसा है भारतीय स्क्वॉड

पुरुष स्क्वॉड

बी1 – बसप्पा वड्डगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव

बी2 – अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान

बी3- प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति

महिला टीम का स्क्वॉड

बी1 – वर्षा यू, वलसनैनी रवन्नी, सिमू दास, पद्मिनी टुडू, किलका संध्या, प्रिया

बी2 – गंगव्वा नीलप्पा हरिजन, सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल, बसंती हांसदा, प्रीति प्रसाद

बी3 – सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूला सारेन, झिली बिरुआ, गंगा संभाजी कदम, दीपिका टी.सी

इसे भी पढ़ें- क्या विराट कोहली का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा? क्रिस गेल ने इस सवाल का जवाब देकर उड़ाए विरोधी टीमों के होश

Exit mobile version