ODI World Cup 2023: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने बयान से दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के दिल में खलबली सी मचा दी. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.
R Ashwin on World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) खेला जाएगा. इसे लेकर तमाम तैयारियां चल रही हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है. इस बीच दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने बयान से दूसरी टीमों के खिलाड़ियों के दिल में खलबली सी मचा दी.
इसे भी पढ़ें –IND vs WI: वेस्टइंडीज के लिए काल बनेगा ये खूंखार खिलाड़ी, पूरी टीम को कर देगा तहस-नहस!
2013 से ICC ट्रॉफी का इंतजार
भारतीय टीम साल 2013 से आईसीसी ट्रॉफी(ICC) का इंतजार कर रही है. उसने तब दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर आखिरी आईसीसी(ICC) खिताब जीता था. भारत इस टूर्नामेंट में अपना अभियान 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया(AUS) के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा. फिर उसे 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. भारत ने 2011 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर ये जिम्मेदारी रहेगी कि वह टीम को फिर से खिताब दिलाएं.
अश्विन ने अपने इस बयान से इन टीमों की बत्ती की गुल
भारत को वर्ल्ड कप-2023 में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन कुछ को अब भी इसकी संभावना नजर नहीं आ रही. ऐसे ही लोगों को अश्विन ने जवाब दिया है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि टीम इंडिया के पास इस साल चैंपियन बनने का शानदार मौका है.
इसे भी पढ़ें – Samsung अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही लांच करने वाला है सबसे झक्कास Smartphone
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे वर्ल्ड कप में उनकी टीम ही बड़ी दावेदार है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इस साल भारत बनकर रहेगा विश्व विजेता
अश्विन ने कहा, ‘2019 के वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एक प्रबल दावेदार थी, लेकिन हर आईसीसी टूर्नामेंट में सभी के पास बराबर मौके होते हैं. हर मुकाबले में सभी टीमों के पास 50-50 चांस होता है लेकिन वर्ल्ड कप-2023 में भारत सबसे बड़े दावेदार के रूप में उतरेगा.
बेशक, सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा होती रहेगी कि क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी जीत पाएगा या नहीं. हम इस मुद्दे पर पिछले कई साल से चर्चा कर रहे हैं. क्या भारत आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकता है? अगर आप मुझसे पूछते हैं तो यह सवाल मेरे लिए हास्यास्पद है. मौजूदा समय में भारत बेहद मजबूत टीम है. कुछ कारक छोड़ दें तो हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का बेहतरीन मौका है.’
इसे भी पढ़ें – सिर्फ 6 हजार से कम में खरीदें Xiaomi का तगड़ा स्मार्टफोन, 2 साल की वारंटी के साथ, लिमटेड समय के लिए है ये ऑफर