Home News World Cup 2023 : वर्ल्ड शुरू होने से पहले माइकल वॉन ने...

World Cup 2023 : वर्ल्ड शुरू होने से पहले माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी कहा, ENG समेत ये चार टीमें पहुंचेंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में

0
World Cup 2023 : वर्ल्ड शुरू होने से पहले माइकल वॉन ने कर दी भविष्यवाणी कहा, ENG समेत ये चार टीमें पहुंचेंगी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में

ICC Cricket World Cup 2023 में कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, इसको लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स प्रिडिक्शन शेयर कर चुके हैं। इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्हें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है और इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

पांच बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रेलिया को वॉन ने टॉप-4 टीमों में जगह नहीं दी है। इसके अलावा पिछले दो वर्ल्ड कप से फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम को भी वॉन ने टॉप-4 में नहीं रखा है। वॉन ने मेजबान भारत, इंग्लैंड समेत जिन दो टीमों को टॉप-4 का प्रबल दावेदार बताया है, वह थोड़ा चौंकाने वाला है। वॉन ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को टॉप-4 का प्रबल दावेदार बताया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप में चोकर्स का दर्जा मिला हुआ है, क्योंकि यह टीम बड़े मैचों में चोक करने के लिए मशहूर रही है।

इसके अलावा पाकिस्तान एशिया कप 2023 के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था। एशिया कप में पाकिस्तान को भारत ने सुपर-4 में बुरी तरह हराया था, जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर फजीहत हुई थी। माइकल वॉन ने लिखा, ‘इस सप्ताह शुरू हो रहे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार। मेरे चार सेमीफाइनलिस्ट हैं, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, इंडिया और पाकिस्तान।’

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है। जबकि न्यूजीलैंड उप-विजेता रहा था। वर्ल्ड कप 2023 इंडिया होस्ट कर रहा है और पिछले तीन वर्ल्ड कप होस्ट कंट्री ने ही जीते हैं। 2011 से पहले किसी भी होस्ट कंट्री ने वर्ल्ड कप नहीं जीता था। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फिर अपनी-अपनी मेजबानी में जीता।

 Read Also: Realme ने लॉन्च किया iphone 14 pro max को टक्कर देने वाला तगड़ा स्मार्टफ़ोन

Exit mobile version