Home News World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए नयी तारीख

0
World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए नयी तारीख

World Cup 2023: भारत में इस साल 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है। इस टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही जारी हो गया था। अब इसके शेड्यूल में थोड़ा बदलाव करने की खबर सामने आ रही है। हालांकि यह बदलाव हुआ है पाकिस्तान के दो मुकाबलों में। इसका मुख्य कारण था भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला जो 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन 15 अक्टूबर को ही नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण अब इस महामुकाबले की तारीख को बदल दिया गया है। इसके लिए आईसीसी और बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक प्रस्ताव दिया गया था जिस पर वो सहमत हो गया है।

अब इस तारीख को खेला जाएगा महामुकाबला

आपको बता दें कि पीटीआई/भाषा की जानकारी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला अब 15 की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। पीसीबी ने इसी के साथ अपने दो मैचों की तारीखों में बदलाव के आईसीसी और बीसीसीआई के प्रस्ताव पर सहमति जताई है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम अब श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को खेलेगी जिससे भारत के खिलाफ मैच से पहले तीन दिन का समय मिल जाएगा।

ICC जारी करेगा अपडेटेड शेड्यूल

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी जल्द ही नया अपडेटेड शेड्यूल जारी करेगा जिसमें कुछ और मैचों के कार्यक्रम भी बदले हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल आईसीसी की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान और पाकिस्तान-श्रीलंका दो मैचों की तारीखें बदल सकती हैं। अगर 12 तारीख वाला श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच 10 तारीख को जाता है तो इससे पहले 10 तारीख को जो इंग्लैंड और बांग्लादेश का मुकाबला होना है उसका कार्यक्रम भी बदल सकता है। वहीं 12 तारीख को इस मैच की जगह कौन सा मैच होगा इसकी तस्वीर आईसीसी के फाइनल शेड्यूल में ही साफ हो पाएगी।

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल

  • 6 अक्टूबर: vs नीदरलैंड, हैदराबाद
  • 12 अक्टूबर : vs श्रीलंका , हैदराबाद (ICC के पुराने शेड्यूल के अनुसार)
  • 15 अक्टूबर : vs भारत, अहमदाबाद (ICC के पुराने शेड्यूल के अनुसार)
  • 20 अक्टूबर : vs आस्ट्रेलिया, बेंगलुरू
  • 23 अक्टूबर : vs अफगानिस्तान, चेन्नई
  • 27 अक्टूबर : vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई
  • 31 अक्टूबर : vs बांग्लादेश, कोलकाता
  • 4 नवंबर : vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरू

Read Also: Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव, कप्तान और कोच ने लिया बड़ा फैसला

Exit mobile version