Home News World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेलेगा...

World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेलेगा धोनी का चेला! इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

0
World Cup 2023: Dhoni's disciple will play for Team India in the World Cup 2023! This player's card will be cut

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad): कल से ICC वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और इस वक्त सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई है. भारत की मुख्य टीम वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी हुई है तो वहीं भारत की युवा टीम चीन में हो रहे एशियन गेम्स खेल रही है. चीन में हो रहे एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है और वो काफी अच्छी कप्तानी भी कर रहे है.

बीते 3 अक्टूबर को भारत ने एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया था. वहीं अब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर अच्छी ख़बर ये आ रही है कि उनको वर्ल्ड कप 2023 की टीम में भी मौका मिल सकता है.

वर्ल्ड कप 2023 खेल सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इन दिनों एशियन गेम्स में खुद टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है तो वहीं अब जानकारी ये आ रही है कि उनको वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में भी मौका दिया जा सकता है.

दरअसल, भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है. इतना ही नहीं टीम इंडिया के स्क्वॉड में एक्ट्रा ओपनर खिलाड़ी भी नहीं शामिल किया गया है. इसी वजह से अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के चयनकर्ता रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह दे सकते हैं.

प्लेइंग इलेवन के बन सकते हैं हिस्सा

युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बैकअप के तौर पर भी यूज किया जा सकता है.

दरअसल, अगर वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल में से कोई भी एक खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी जगह टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

एशियन गेम्स के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी में रहे फ्लॉप

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जगह बना लिया है लेकिन गायकवाड़ खुद के बल्ले से कारनामा दिखाने में असफल साबित हुए है. नेपाल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया था जिसमें 4 चौके की मदद से केवल 25 रन बनाए थे.

Read Also: आज कुछ ही घंटे बाद वनडे विश्व कप का होगा आगाज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस स्टेडियम में खेला जायेगा मुकाबला

Exit mobile version