World cup 2023 final 19 nov : वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जाएगा. अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले(World Cup final match in Ahmedabad) में, क्या टीम इंडिया दे पायेगी आस्ट्रेलिया का शिकस्त
भारत न्यूजीलैंड को तो वहीं ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची है.
अहमदाबाद की नरेन्द्र मोदी स्टेडियम(World Cup final match in Ahmedabad) थोड़ा स्लो खेलती है. यह पिच अभी तक हर टीमों के लिए पहेली बनी हुई हैं. यह पिच कभी बैटिंग के लिए एकदम सपाट हो जाती है तो कभी स्पिन भी करती है. अभी तक यहा 30 वनडे मैच खेला गया है. जिसमें मामला 50-50 का रहा है. यहा पहली बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 243 है. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में आज तक सबसे सर्वोच्च स्कोर साउथ अफ्रीका(South Africa) का भारत के खिलाफ 2010 में 365/2 है.
2023 वर्ल्ड कप
2023 वर्ल्ड कप में हुए चार मुकाबले में तीन टीमों ने चेज करते हुए मैच जीता है. एकमात्र मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैड मैंच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है. अगर इस पिच के इतिहास को देखें, तो काफी धीमी गति से खेलती है. जिससे स्पीन को मदद मिलती है. पिछले कुछ वर्षों में एकदिवसीय मैचों में औसत स्कोरिंग प्रति ओवर 5 रन से भी कम रहा है. हालांकि आईपीएल के दौरान यह पिच अलग तरह से खेलती है और रन बनाने में सहायक रहती है.