Home News World Cup 2023 : एशिया कप से पहले रिलीज होगा वर्ल्ड कप...

World Cup 2023 : एशिया कप से पहले रिलीज होगा वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, यहाँ जानिए कब

0
World Cup 2023 : एशिया कप से पहले रिलीज होगा वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल, यहाँ जानिए कब

World Cup Schedule : भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. अब इसके शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

ODI World Cup-2023 Full Schedule : भारत की मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस वैश्विक टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है जिसे लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिलहाल जिम्बाब्वे की मेजबानी में वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला! वेस्टइंडीज दौरे से अर्शदीप सिंह जैसे “यार्कर किंग” गेंदबाज को किया टीम से बाहर

इस तारीख को जारी होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल

वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए 8 टीमें तय हैं और बाकी 2 टीमों के लिए फिलहाल वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स खेले जा रहे हैं. अब यह कन्फर्म हो गया है कि वनडे वर्ल्ड कप-2023 का शेड्यूल 27 जून यानी आगामी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. इसके लिए मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन होना है.

इस वजह से वर्ल्ड कप शेड्यूल में हुई देरी

भारत इस आईसीसी टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है, इसी वजह से वही आखिरी शेड्यूल तय करेगा. बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच जारी तनाव के कारण शेड्यूल जारी करने में देरी हुई. पूरी संभावना है कि 50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा.

बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी विवाद के कारण इस आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की धमकी तक दी थी. इन दो पड़ोसी देशों की शीर्ष क्रिकेट संस्थाएं एक-दूसरे के निशाने पर हैं. पीसीबी ने अभी तक आईसीसी द्वारा भेजे गए ड्राफ्ट शेड्यूल के लिए अपनी मंजूरी भी नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें – वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये खतरनाक खिलाड़ी भी हुआ टीम में शामिल

सरकार को लेना पड़ेगा ये ठोस निर्णय

इससे पहले पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, ‘हमने आईसीसी को लिखा है कि हम इसे (वर्ल्ड कप शेड्यूल) को मंजूरी या अस्वीकृति नहीं दे सकते. हमारी सरकार को इस पर निर्णय लेना है.

जैसे कि जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार है जो निर्णय लेती है कि वे कब खेलने जाएंगे.’ नजम सेठी ने हाल में अंतरिम अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें –Asian Cup 2023: अचानक एशिया कप से बाहर हुआ भारत, करोड़ों भारतीय फैंस का एक झटके में टूटा दिल, जानिए बाहर होने वजह

Exit mobile version