Friday, November 22, 2024
HomeNewsWorld Cup 2023: भारत ने मैदान के बीचों बीच अफगानिस्तान की...

World Cup 2023: भारत ने मैदान के बीचों बीच अफगानिस्तान की बोलती की बंद, जानिए मैच का कैसा रहा पूरा हाल

India Beat AFghanistan: भारत ने विश्व कप 2023(India world cup 2023) के दसवें मुकाबले में अफगानिस्तान को धूल चटा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने विश्व कप के बैक टू बैक मुकाबले अपने नाम कर लिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने आतिशबाजी पारी खेली है। रोहित ने सिर्फ 84 गेंदों में 131 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी शानदार पारी खेली है। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान को दोनों मैचों में हार मिली है। इस मैच में रोहित ने कई रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी है।

ईशान और रोहित की जोड़ी ने किया कमाल

भारत बनाम अफगानिस्तान(India vs Afghanistan) के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआत में तो लग रहा था कि अफगानिस्तान ने सही फैसला किया है, क्योंकि भारत जैसी मजबूत गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान ने 50 ओवर के खेल के बाद 272 रन बना दिया और भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा।

भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने अपनी गेंद से खूब कहर बरपाया। बुमराह ने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं। इसके बाद भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले ही ओवर से अफगानिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने शुरु कर दिए। ईशान किशन ने भी मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली है।

कोहली ने जड़ा बैक टू बैक अर्धशतक

रोहित और ईशान(Rohit and Ishaan) के आउट होने के विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए। कोहली ने पिछले मैच में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद आज एक बार फिर से अर्धशतक जड़ दिया है। आज के मैच में कोहली ने 56 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके भी जड़े।

इसके अलावा अंतिम समय में श्रेयस अय्यर ने भी कोहली का अच्छा साथ दिया और 23 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने आसानी के साथ मैच को अपने नाम कर लिया है। जब से भारतीय बल्लेबाज खेलने के लिए मैदान पर आए, एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि भारत मैच अफगानिस्तान की ओर झुक रहा है। इस तरह भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

 Read Also: World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने धाराशाही किये कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments