Home News World cup 2023: ICC वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बनी फिस्सडी, तो...

World cup 2023: ICC वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बनी फिस्सडी, तो पाकिस्तान की टीम…………. बनी

0
World cup 2023: ICC वर्ल्ड कप में भारतीय टीम बनी फिस्सडी, तो पाकिस्तान की टीम............. बनी

ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप(ICC WORLD CUP) की सभी 10 टीमें तय हो गई हैं. जिम्बाब्वे में हुए क्वालिफायर की बात करें, 10 टीमों के टूर्नामेंट में श्रीलंका और नीदरलैंड ने टॉप-2 में जगह बनाई. इसी के साथ दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई भी कर लिया. वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने हैं.

वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से भारत को वर्ल्ड कप की जिम्मेदारी दी गई है. भारत में मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतरेंगी. 46 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में फाइनल सहित 48 मैच होने हैं. बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 वेन्यू को सेलेक्ट किया है.

मेन टूर्नामेंट से पहले अभी जिम्बाब्वे में क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. कुल 10 टीमें इसमें उतरीं और 8 टीमें बाहर हो चुकी हैं. फाइनल श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच 9 जुलाई को होना है. दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है.

अब बात आती है वनडे वर्ल्ड कप(ODI WORLD CUP) के इतिहास की. पहले 2 सीजन के खिताब 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने जीते. लेकिन टीम मौजूदा सीजन के लिए क्वालिफाई तक नहीं कर सकी. इतिहास में पहली बार विंडीज टीम वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगी. 1983 में भारतीय टीम पहली बार चैंपियन बनी. 2011 में टीम ने फिर इसे दोहराया. घर में होने के कारण रोहित शर्मा की अगुआई में टीम को एक बार फिर से वर्ल्ड कप का बड़ा दावेदार बताया जा रहा है.

टीम इंडिया तीसरे नंबर पर

वनडे वर्ल्ड कप में जीत के मामले में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया पहले जबकि न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वर्ल्ड कप जीता है और उसने सबसे अधिक 69 मैच में भी जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड की टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है. अंतिम दोनों वर्ल्ड कप में टीम रनरअप रही. कीवी टीम 54 टीम के साथ दूसरे नंबर है.

टीम इंडिया ने 53 मुकाबले वनडे वर्ल्ड कप में जीते हैं. अन्य कोई टीम 50 जीत तक नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से काफी आगे है. इंग्लैंड 48 जीत के साथ चाैथे तो पाकिस्तान 45 जीत के साथ 5वें नंबर पर है.

इसे भी पढ़ें –  World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से पहले बदल गया टीम का कप्तान, ये खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

Exit mobile version