Home News World Cup 2023: न्यूज़ीलैण्ड vs नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कब...

World Cup 2023: न्यूज़ीलैण्ड vs नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला आज, जानिए कब और कहाँ खेला जायेगा, ऐसे देख सकेंगे लाइव

0
World Cup 2023: Match between New Zealand vs Netherlands today, know when and where it will be played, you will be able to watch it live like this

आज नीदरलैंड्स और न्यूज़ीलैंड की टीमों के बीच विश्व कप 2023 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। नीदरलैंड्स की टीम को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कीवी टीम ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाकर अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत की थी। भले ही अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स की टीम हार गई थी, लेकिन उसने पाकिस्तानी टीम के लिए दिक्कतें पैदा की थी। ऐसे में न्यूज़ीलैंड को भी आज के मुकाबले में इतनी आसानी से जीत नहीं मिलने वाली है।

नीदरलैंड्स बनाम न्यूज़ीलैंड

दरअसल, नीदरलैंड्स की टीम ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और इस मुकाबले में उसे 81 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नीदरलैंड्स की टीम को भले ही उस मैच में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस इस टीम के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी का मुजाहिरा पेश करते हुए पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान किया था और उसके शुरूआती विकेट बहुत जल्दी गिराकर दबाव की स्थिति पैदा कर दी थी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 38 रनों के स्कोर पर अपने 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में नीदरलैंड्स की तरफ से खेलते हुए बेस डी लीडे ने अकेले 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। साथ ही साथ, उस मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी की थी. बेस डी लीडे ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में मोहम्मद रिज़वान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और हसन अली को अपना शिकार बनाया था और पाकिस्तान की कमर तोड़ थी।

ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ आज के मुकाबले में भी बेस डी लीडे अपने शानदार प्रदर्शन से जलवे बिखेर सकते हैं और कीवी टीम की जीत में रोड़ा साबित हो सकते हैं। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में कीवी टीम बेहद मज़बूत नज़र आई थी। कीवी टीम के खिलाड़ियों ने हर विभाग में ही अच्छा खेल दिखाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन कैसा रहता है।

 Read Also:  Flipkart Bumper Sale 2023: इन प्रोडक्ट्स पर पाइये तगड़ा डिस्काउंट, ग्राहक खरीदने के लिए हुए बेताब

Exit mobile version