ODI World Cup 2023: अक्सर पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी मौजूदा टीम के खिलाड़ियों पर सवाल उठाते रहते हैं। खासकर टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। इस बार टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने बाबर पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी कई आमिर को बाबर के खिलाफ बोलते हुए देखा जा चुका हैं। इस बार आमिर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लेकर बाबर को सवालों के घेरे में लिया हैं।
आमिर ने बाबर पर साधा निशाना
पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान बोलते हुए कहा कि, “विराट कोहली नीदरलैंड, जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीमों के खिलाफ नहीं खेलता है इगर वो इन टीमों के खिलाफ खेला होता तो अभी तक सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ चुका होता।”
Mohammad Amir 🗣️: Virat Kohli agar Nepal, Netherland, Zimbabwe, Bangladesh .. ye sari series khela hota to pata lage, aaj Sachin ka wo record tod chuka hota ….wo khelta hi nahi aisi series.
Amir bodied Bobsy the Kimg 😭#INDvSL #INDvsSL #PakistanCricket pic.twitter.com/SyJ4gSIzEE
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) November 3, 2023
वहीं इससे पहले मोहम्मद आमिर ने बाबर की वनडे में नंबर वन रैंकिंग को लेकर कहा था कि, आईसीसी की रैंकिंग हर हफ्ते बदल जाती है और जब सभी के सभी मैच आप ही खेलेंगे तो रैंकिंग में आएंगे ही। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। आमिर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें, विश्व कप 2023 में पाक टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। विश्व कप से पहले बाबर को लेकर काफी बड़ी-बड़ी बाते की जा रही थी। अब उनकी खराब फॉर्म के लिए खुद उनकी टीम के पूर्व खिलाड़ी सवाल खड़े करने लगे हैं।
हाल ही में बाबर की खराब फॉर्म को लेकर टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी शो में बात करते हुए कहा था कि, “बाबर आजम का रन करना अलग चीज है लेकिन बाबर आजम के स्कोर से मैच जीतना अलग है।” इसके अलावा विश्व कप 2023 के दौरान देखा गया है कि जिस-जिस मैच में बाबर आजम ने अर्धशतक बनाया है उस-उस मैच में पाक टीम को हार मिली है।