Home News World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने धाराशाही किये कई दिग्गजों...

World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित ने धाराशाही किये कई दिग्गजों के रिकॉर्ड, देखें लिस्ट

0
World Cup 2023: Rohit broke records of many legends against Afghanistan, see list

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में बुधवार को यहां वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रनों की पारी के दौरान 16 चौके और पांच छक्के जड़े. रोहित शर्मा 26वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान(AFG) के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में बुधवार को यहां वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 131 रनों की पारी के दौरान 16 चौके और पांच छक्के जड़े. रोहित शर्मा 26वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए.

रोहित ने वर्ल्ड कप(world cup) का अपना सातवां शतक जड़कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर(master blaster sachin tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ा. तेंदुलकर ने छह वर्ल्ड कप (1992 से 2011) में छह शतक लगाए थे, तो वही रोहित का यह तीसरा (2015, 2019, 2023) वनडे वर्ल्ड कप(one day world cup) है. रोहित ने वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक बनाने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित ने 18वें ओवर में नबी के खिलाफ चौका और एक रन लेकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया. वर्ल्ड कप में भारतीयों में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले कपिल देव के नाम था, जिन्होंने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रन की ऐतिहासिक पारी के दौरान 72 गेंद में शतक जड़ा था.

भारतीय कप्तान ने इस दौरान वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. उन्होंने 19 पारियों में इस आंकड़े को छू कर डेविड वॉर्नर की बराबरी की. सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 20-20 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे.

रोहित ने नवीन उल हक पर चौका लगाकर 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 85 मीटर लंबा छक्का लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 483 मैच (टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय) में 553 छक्के लगाए हैं. रोहित ने 453वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया.

रोहित वनडे मैचों सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर (49) और विराट कोहली (47) के बाद तीसरे स्थान (31) पर आ गए. सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित का यह 29वां शतक है. उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (28) को पीछे छोड़ दिया. उनसे अधिक शतक सिर्फ तेंदुलकर (45) के नाम हैं.

 Read Also: Netflix और Amazon Prime पर बिल्कुल फ्री! प्लान में मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Exit mobile version