World Cup 2023 Semi Final Scenario: गत चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से रौंदने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का ‘छक्का’ लगाया। भारत इस जीत के साथ सेमीफाइनल की दौड़ में अब सबसे आगे हो गया है। वहीं बांग्लादेश के बाद अब इंग्लैंड का सफर भी वर्ल्ड कप 2023 में लगभग समाप्त हो गया है।
यह दोनों टीमें अब अपने सभी मुकाबले जीतने के बावजूद अधिकतम 8 अंकों तक पहुंच सकती है। इसके अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों पर तलवार लटकी हुई है। यहां से एक हार इन तीन टीमों को भी वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। आइए समझते हैं सभी टीमों का समीकरण-
सेमीफाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर भारत
वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से मात्र एक जीत दूर है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो भारत अपने 6 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे ऊपर पहले पायदान पर है।
श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को होने वाले अगले मैच को जीतकर भारत सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है। दरअसल, टूर्नामेंट में अब मात्र 4 टीमें ऐसी रह गई है जो 14 अंकों तक पहुंच सकती है, ऐसे में यह अब सेमीफाइनल में पहुंचने का क्वालिफिकेशन मार्क बन गया है। भारत का अगला मैच श्रीलंका से 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है।
इंग्लैंड बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर
गत चैंपियन इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश का सफर भी इस वर्ल्ड कप में किसी बुरे सफने से कम नहीं रहा है। इंग्लैंड को जहां अफगानिस्तान ने हराकर उलटफेर किया, वहीं सालों से वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेती आ रही बांग्लादेश को नीदरलैंड्स ने हराया। 6 में से 5 मुकाबले हारकर ये दोनों टीमें बॉटम-2 में हैं, अब इंग्लैंड और बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ना के बराबर है।
श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर लटकी तलवार
श्रीलंका और अफगानिस्तान, ये दो ऐसी टीमें हैं जो अभी भी अधिकतम 12 अंक तक पहुंच सकती है। इन दोनों टीमों की नजरें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबलों पर रहेगी जो अपने सभी मैच जीतकर 14-14 पॉइंट्स तक पहुंच सकते हैं।
अगर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने बचे 3-3 मुकाबलों में से एक भी मैच हारती है तो अफगानिस्तान और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाएंगे, हालांकि उन्हें इसके लिए अपने बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। वहीं पाकिस्तान के पास अब अधिकतम 10 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। उन्हें अगले तीन मुकाबलों में अपनी जीत के साथ दूसरी टीमों की हार की दुआएं भी करनी होगी।
Read Also: IND vs ENG : रोहित शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी ने भारत को जिताया मैच, फिर भी नहीं बना “मैन ऑफ द मैच”