Home News World Cup 2023 : MS धोनी के तराशे हुए ये 5 हीरे...

World Cup 2023 : MS धोनी के तराशे हुए ये 5 हीरे टीम इंडिया को बनायेंगे वर्ल्ड चैंपियन, यहाँ देखें पांच खिलाड़ियों की लिस्ट

0
World Cup 2023 : MS धोनी के तराशे हुए ये 5 हीरे टीम इंडिया को बनायेंगे वर्ल्ड चैंपियन, यहाँ देखें पांच खिलाड़ियों की लिस्ट

World Cup 2023 : टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में ऐसे 5 मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उसे 2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं. ये पांचों मैच विनर खिलाड़ी टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिले हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2007 में संभाली थी.

World Cup 2023: टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में ऐसे 5 मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो उसे 2023 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं. ये पांचों मैच विनर खिलाड़ी टीम इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मिले हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2007 में संभाली थी. जब धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली तो उनके पास कई चुनौतियां थी. जैसे की युवाओं को मौका देना और भविष्य के लिए टीम का निर्माण करना. धोनी ने उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय टीम को कई ऐतिहासिक पल दिए.

धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था. धोनी ने अपनी कप्तानी में ऐसे 5 खिलाड़ियों को मौका दिया, जो टीम इंडिया के लिए मैच विनर्स बन गए. आज वर्ल्ड क्रिकेट में इन 5 क्रिकेटर्स का डंका बज रहा है.

1. विराट कोहली

IND vs WI: दूसरा वनडे मैच हारते ही याद आये विराट कोहली, क्या तीसरे वनडे मैच में कमाल कर पाएंगे किंग कोहली

विराट कोहली ने धोनी की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की थी. विराट कोहली को वनडे में नंबर तीन पर लाने का मौका धोनी ने ही दिया था. धोनी ने कोहली के अछे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टेस्ट में भी मौका दिया. साल 2011-12 में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सफल नहीं हो पाए, लेकिन धोनी ने उन्हें लगातार मौका दिया. फिर कोहली ने अर्धशतक भी लगाया. कोहली ने एडिलेट में शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया था. 2012 में पर्थ में सेलेक्टर्स कोहली की जगह रोहित को मौका देना चाहते थे, लेकिन धोनी ने अपनी अंतिम 11 में विराट कोहली को शामिल किया. ये बात पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने खुद कही थी कि मैं उस समय उप-कप्तान था और हमने धोनी के कहने पर रोहित की जगह कोहली को सेलेक्ट किया था.

2. रोहित शर्मा

धोनी ने रोहित शर्मा को लगातार खराब फॉर्म के बावजूद भी मौका दिया. इससे उनका पूरा करियर बदल गया. रोहित को वनडे में सलामी बल्लेबाज बनाने में धोनी का सबसे बड़ा योगदान रहा है. साल 2013 में जब से धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी करने का मौका दिया, तब से ही रोहित शर्मा का अलग रूप देखने को मिला है. रोहित शर्मा को हिटमैन बनाने में माही का बहुत बड़ा हाथ है.

3. रविचंद्रन अश्विन

IND vs WI: What dangerous player Virat could not do, Ashwin did it

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज दुनिया के शानदार स्पिन गेंदबाजों में शुमार हैं. धोनी ने अश्विन को पहली बार आईपीएल 2010 में खेलने का मौका दिया था. अश्विन का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा. अश्विन IPL में CSK की तरफ से धोनी की कप्तानी में खेलते थे. धोनी ने उनकी प्रतिभा को देखा और फिर भारतीय टीम में शामिल किया, जिसके चलते अश्विन को भारतीय टीम में जगह मिल गई थी. अश्विन साल 2010 में टीम में आए और फिर एक साल बाद पहली बार 2011 के वर्ल्ड कप में भी उन्हें चुना गया. अश्विन को टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला.

4. रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा आज टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक बन गए हैं. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही मामलों में जडेजा का कोई जवाब नहीं. जडेजा को टीम इंडिया में लाने के पीछे धोनी का ही हाथ है. रवींद्र जडेजा धोनी की कप्तानी में CSK की तरफ से खेलते थे और अपना पसंदीदा होने के कारण ही धोनी ने उन्हें टीम में मौका दिया. धोनी उनको टीम से नहीं निकला और बार बार मौका देते रहे. इसी कारण जडेजा शानदार ऑलराउंडर बन गए.

5. मोहम्मद शमी

महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद शमी की दोस्ती खास रही है. धोनी ने अपनी कप्तानी में मोहम्मद शमी को खूब मौका दिए. धोनी ने मोहम्मद शमी को लगातार खेलने के मौके दिए, जिससे आज वह खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते हैं. मोहम्मद शमी को बनाने में धोनी का बड़ा हाथ माना जाता है.

Read Also:  Lava ने लॉन्च किया 3D डुअल कर्व्ड डिजाइन वाला धाँसू स्मार्टफोन, देखते ही दीवाने हो जाओगे, जानिए फीचर्स और कीमत

Exit mobile version