ODI World Cup 2023: WTC final के बाद वर्ल्ड कप 2023(world cup) का शेड्यूल हुआ जारी आपको बता दें, भारत की मेजबानी में इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ गया है. टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगी.
ICC ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. BCCI ने ड्राफ्ट शेड्यूल ICC को सौंप दिया है, जो अपने फाइनल रूप में तब आएगा जब सभी सदस्य देश उस पर रजामंदी जता देंगे. जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब खेला जाएगा ये भी साफ हो गया है.
WTC final के बाद वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आया सामने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान 19 नवंबर को फाइनल भी होगा. टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अलग वेन्यू पर खेलेगी.
वहीं, भारत और पाकिस्तान(IND VS PAK) की भिड़ंत 15 अक्टूबर को होगी. ये मैच भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरी ओर पाकिस्तान के मुकाबले 5 वेन्यू पर कराए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें – ICC WTC Final 2023: मैच हारने के बाद इन गेंदबाजों पर आगबबूला हुए कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
- भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
- भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
- भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
- भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
- भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
- भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु
- जल्द किया जाएगा शेड्यूल का ऐलान
ODI वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। ODI वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर के बीच कुल दस टीमों की आपस में भिड़ंत होगी। भारत बनाम पाकिस्तान से लेकर सेमी फाइनल और फाइनल का शेड्यूल सामने आया है। भारत और पाकिस्तान की ODI में भिड़ंत अहमदाबाद में देखने को मिलेगी। इसके अलावा सेमी फाइनल का लुत्फ आप कोलकाता और मुंबई में उठा पाएंगे। वहीं फाइनल भी अहमदाबाद में ही शेड्यूल किया गया है। अक्टूबर और नवंबर का महीना इस साल भारत के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
ODI वर्ल्ड कप शेड्यूल
शुरुआत में बेंगलुरु और चेन्नई में सेमी फाइनल का फैसला लिया गया था हालांकि टॉप ऑफिशियल्स ने इस फैसले को बदलते हुए अब कोलकाता और मुंबई को सेमीफाइनल के लिए चुना है। ऑफिशियल्स ने भारत और पाकिस्तान की इस खास आर-पार की लड़ाई के लिए अहमदाबाद को चुना और फाइनल भी अहमदाबाद में ही होगा। पहले भी वानखेड़े और ईडन गार्डन ने कई ऐतिहासिक मैच होस्ट किए हैं। 2011 का वर्ल्ड कप फाइनल जहां वानखेड़े में खेला गया था वहीं 1987 का वर्ल्ड कप फाइनल ईडन गार्डन ने होस्ट किया था।
An out-of-this-world moment for the cricketing world as the #CWC23 trophy unveiled in space. Marks a milestone of being one of the first official sporting trophies to be sent to space. Indeed a galactic start for the ICC Men's Cricket World Cup Trophy Tour in India. @BCCI @ICC… pic.twitter.com/wNZU6ByRI5
— Jay Shah (@JayShah) June 26, 2023
ट्रॉफी का लॉन्च
ICC World Cup की ट्रॉफी का लॉन्च बेहद शानदार तरीके से किया गया। ट्रॉफी को धरती से 1,20,000 फीट ऊंचाई पर लॉन्च किया गया। इस ट्रॉफी ने पूरी दुनिया के 18 देशों की यात्रा की। कुवैत, मलेशिया, यूएसए, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली की यात्रा के बाद ट्रॉफी अब भारत में आई हैं। ट्रॉफी के लॉन्च टूर पर BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि क्रिकेट और भारत का रिश्ता बेहद खास है। भारत इस इवेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम दुनियाभर से आने वाली 10 सबसे बेस्ट टीमों का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
GET YOUR CALENDARS READY! 🗓️🏆
The ICC Men's @cricketworldcup 2023 schedule is out now ⬇️#CWC23https://t.co/j62Erj3d2c
— ICC (@ICC) June 27, 2023
फैंस है ऐतिहासिक मैच के लिए बेकरार
ICC Chief Executive Geoff Allardice ने बताया कि ‘ICC Men Cricket वर्ल्ड कप ट्रॉफी टूर बेहद खास है। ये पुरुष क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट है। क्रिकेट के अरबों फैन हैं हम लोगों को इस ट्रॉफी के और भी नजदीक जाने का मौका देना चाहते हैं।’ शेड्यूल जारी होने के बाद से फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें होंगी. इसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफीक्रा की टीमें रैंकिग के हिसाब से विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाले क्वालीफायर इवेंट में 10 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शेष स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगीं.
इसे भी पढ़ें – Quiz: क्या आप जानते हैं ऐसी कौन सी चीज है, जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?