गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) : हार के बाद गुजरात जायंट्स टीम के खिलाड़ी हुए गुस्से से लाल आपको बता दें कि, गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 (Women’s Premier League) से बाहर हो गई. उसे आखिरी मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
आखिरी मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 178 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन यूपी ने ग्रेस हैरिस के 41 गेंद में 72 रन के जरिए आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस नतीजे के बाद टीम की मेंटॉर मिताली राज (Mithali Raj) और मुख्य कोच रेचल हैंस ने टीम के बाहर होने का ठीकरा अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने और बार-बार टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव पर फोड़ा.
दोनों ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने से टीम संयोजन बिगड़ा. साथ ही अलग-अलग पिचों पर खेलना भी आसान नहीं रहा. कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पहले ही दिन चोटिल हो गई और बाकी मैच नहीं खेल सकी. बाकी खिलाड़ियों ने उनकी जगह भरने की कोशिश की लेकिन मूनी की भरपाई नहीं हो सकी.
मिताली ने एक बयान में कहा,
‘ईमानदारी से कहूं तो हमारी टीम अच्छी थी लेकिन नतीजे हमारे पक्ष में नहीं रहे और सीजन के नतीजे हमारे हिसाब से नहीं रहे. हमने प्रमुख खिलाड़ियों को शुरू में गंवा दिया जिससे टीम संयोजन बिगड़ गया. इसके बावजूद टीम ने जीत की ललक दिखाई.’
इसे भी पढ़ें – ‘कोच इस तरह नहीं होते, वो एक्शन लेते हैं ‘ राहुल द्रविड़ पर गुस्से से लाल रवि शास्त्री, दिया चौकाने वाला बयान
1/2
"This is just the beginning!" 💪Our head coach @RachaelHaynes, mentor @M_Raj03, bowling coach @NooshinKhadeer, & Adani Sportsline head @satyam3vedi reflect on the team's fighting spirit amidst all the challenges as the team looks to come back stronger next season. pic.twitter.com/kJCcMGPMkZ
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 21, 2023
कोच ने नाकामी पर क्या कहा
हैंस ने कहा, ‘इतनी शानदार टीम के मुख्य कोच के रूप में मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा. हमने कठिन पल देखे लेकिन टीम ने जुझारू प्रदर्शन किया. हम इस टूर्नामेंट से सकारात्मक चीजें लेकर जाएंगे.’ गुजरात को टूर्नामेंट में आठ में से केवल दो ही मैचों में जीत मिली. छह में उसे शिकस्त मिली. उसकी नेट रन रेट -2.220 की है.
हैंस ने आगे कहा, ‘हम पीछे हटकर रुकेंगे और इस सीजन से सबक लेंगे. पहले मैच से पहले ही अहम खिलाड़ियों के बाहर होने से नुकसान हुआ और प्लेइंग कॉम्बिनेशन के लिए बार-बार बदलाव करना आसान नहीं होता है. लेकिन इससे हरेक खिलाड़ी को अपनी संभावनाएं दिखाने का मौका मिला और हम इससे खुश हैं.’
इसे भी पढ़ें – भारत-आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच का खेल बारिश कर सकती है खत्म जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल ?