WPL 2023 Harmanpreet Kaur Highlight: महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी ने इतिहास रच दिया। इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 14 चौके लगाए। हरमनप्रीत कौर की इस पारी को देख मैदान में बैठा हर कोई हैरान था। हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। उनकी इस पारी को अब सालों तक याद रखा जाएगा। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में अपनी कप्तानी पारी के दमपर मुंबई की टीम को 207 रनों तक पंहुचा दिया।
इसे भी पढ़ें – Big News! सुनील गावस्कर ने इंदौर की पिच पर दिया हैरान कर देना वाला बयान, सुनकर टीम में मचा तहलका
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
Captain @ImHarmanpreet smacks the first FIFTY of #TATAWPL 😎
She has raced off to 60* off just 26 deliveries!#MI move to 159/3 after 16 overs.#GGvMI pic.twitter.com/3l4M4ut1tJ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच अर्धशतक लगाते ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह महिला प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी ने इतिहास के पन्नों पर उनका नाम दर्ज कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए।
कमाल के फॉर्म में हैं हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर कमाल की फॉर्म में हैं। हाल ही में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी वह शानदार लय में थी। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। हालांकि इस मैच में वह रनआउट हो गई थी।
जिसके कारण भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत कौर यह फॉर्म मुंबई इंडियंस के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्हें सीजन में आगे होने वाले मैचों में इसका फायदा मिलेगा। मुंबई की और से हरमनप्रीत कौर के अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 और अमीलिया कर ने 45 रनों की पारी खेली। इन पारियों के बदौलत मुंबई की टीम इतने बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो सकी।