WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के पहले दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में मुकाबला खेला गया। इस मैच को मुंबई की टीम ने 143 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
इस मैच में मिली जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक हर विभाग में मुंबई के खिलाड़ियों का जलवा रहा। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक भी लगाया। मुंबई इंडियंस की टीम ने जो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है उसे तोड़ पाना काफी ज्यादा मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से पहले इस आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने लिया सन्यास, वजह जानकर कंगारू फैंस हुए शॉक्ड
क्या है वो वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच गुजरात जायंट्स को 143 रनों से हरा दिया। यह महिला टी20 लीग में किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। किसी भी टीम ने महिलाओं के टी20 लीग में आज तक रनों के मामले में इतनी बड़ी जीत हासिल नहीं की है। इससे पहले साल 2022 के महिला बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 104 रनों से हराया था। लेकिन अब मुंबई इंडियंस की टीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी से इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच अर्धशतक लगाते ही एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मैच में 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए।
वह महिला प्रीमियर लीग में अर्धशतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में 216.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उनकी इस पारी ने इतिहास के पन्नों पर उनका नाम दर्ज कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने स्टेडियम के हर कोने में शॉट लगाए।
कैसा रहा मैच का हाल
इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडिंयस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 207 रन बना डाले। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने 65 हेली मैथ्यूज ने 47 और अमीलिया कर ने 45 रनों की पारी खेली।
208 रनों का पीछा कर रही गुजरात जायंट्स की टीम 64 रन पर ही ऑलआउट हो गई और मुंबई ने बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इसे भी पढ़ें – तीसरे टेस्ट मैच का हारना कप्तान रोहित शर्मा के लिए बना काल, ICC ने कप्तान रोहित शर्मा को दी चेतावनी