Home News WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात की उड़ाई धज्जियाँ, बिना किसी स्टॉप...

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात की उड़ाई धज्जियाँ, बिना किसी स्टॉप के दर्ज की लगातार पांचवी जीत

0
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात की उड़ाई धज्जियाँ, बिना किसी स्टॉप के दर्ज की लगातार पांचवी जीत

WPL 2023 Harmanpreet Kaur Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने गुजरात की उड़ाई धज्जियाँ, बिना किसी स्टॉप के दर्ज की लगातार पांचवी जीत आपको बता दें कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ में मारी एंट्री

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जॉइंट्स (Gujarat giants) को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। मुंबई प्लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन गई है।

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: विराट कोहली(Virat Kohili) की स्टाइल में हरलीन देओल(Harleen Deol) बाउंड्री से गोली के रफ़्तार से स्टम्प पे जड़ा थ्रो, देखकर बल्लेबाज कीआँखे टंग गयी, देखें वीडियो

गुजरात को 55 रनो से बुरी तरह रौंदा

मुंबई इंडियंस ने बीती रात गुजरात के साथ खेले गए मुकाबले में गुजरात को 55 रनों से हराकर प्लेऑफ में शानदार एंट्री की है। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है। मुंबई अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है।

खास बात यह है कि मुंबई ने इस जीत के साथ प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है, जबकि लीग में अभी मुंबई के तीन मैच बाकी है। अगर मुंबई पहले स्‍थान पर रहती है तो वह सीधे ही फाइनल में एंट्री कर लेगी।

मुंबई ने बनाए थे 162 रन

मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 51 रन जबरदस्त पारी खेली। इसके अलावा यस्तिका भाटिया ने नेट साइवर ब्रंट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम के बीच-बीच में लगातार विकेट गिरते रहे जिससे गुजरात ने मुंबई को 162 पर रोक दिया।

गुजरात की खराब शुरुआत

स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही और 50 रन के अंदर ही आधी टीम आउट हो गई। जिसके बाद गुजरात के लिए राह आसान नहीं रही और वह निर्धारित 20 ओवर में 112 रन ही बनाई पाई। इस तरह मुंबई ने यह मुकाबला 50 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS ODI Series 17 March: कंगारू टीम को वनडे सीरीज से पहले लगा 440 बोल्ट झटका, टीम में मचा हड़कंप

दोनों टीमों की Playing XI

गुजरात जायंट्स(Gujarat Giants)

  • स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली,
  • हरलीन देओल, सब्बिनेनी मेघना,
  • सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता,
  • तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड,
  • मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।

मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians):

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर)
  • हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट
  • अमीलिया केर, हुमायरा काजी, धरा गुज्जर इजाबेल वॉन्ग,
  • अमनजोत कौर, जींतिमनी कलिता और साइका इशाक।

इसे भी पढ़ें – Best Weight Loss Drink: पेट की चर्बी का मिल गया रामबाण इलाज, अस्पताल जाने से मिली छुट्टी, घर पे बैठे-बैठे मिल जायेगा इस समस्या से छुटकारा

Exit mobile version