WPL 2023 UP Warriors: यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) नहीं गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का लिया फैसला आपको बता दें कि , महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल(WPL) में आज के पहले मैच में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीमें आमने सामने हैं। इन दोनों के बीच एक रोचक मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात की टीम की कप्तान स्नेह राना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच को दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेंगी।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी के बाद CSK की कप्तानी की भूमिका निभायेगा ये विदेशी खिलाड़ी, CSK फ्रेंचाइजी ने कर दिया साफ
यूपी वॉरियर्स(UP Warriors) के छह मैच के बाद तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक हैं। पॉइंट्स टेबल में यह टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। सिर्फ एक मैच जीतते ही यूपी की टीम प्लेऑफ में प्रवेश कर लेगी। ऐसा हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात(Royal Challengers Bangalore and Gujarat) की टीम बाहर हो जाएगी। वहीं अगर गुजरात की टीम जीतती है, तो उसके यूपी के साथ बराबर अंक हो जाएंगे।
यूपी वॉरियरज़ (प्लेइंग इलेवन) टीम || UP Warriors (Playing XI) Team
- देविका वैद्य, एलिसा हीली (कप्तान/कप्तान)
- किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस
- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन
- सिमरन शेख, पार्शवी चोपड़ा
- अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन) टीम || Gujarat Giants (Playing XI) Team
- सोफिया डंकले, लॉरा वोल्वार्ड्ट
- एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता
- हरलीन देओल, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू)
- स्नेह राणा (सी), किम गर्थ
- मोनिका पटेल, तनुजा कंवर
- अश्विनी कुमारी
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 :आईपीएल 2023 के ये तीन 3 खूंखार विदेशी बल्लेबाज, बनेंगे बुमराह जैसे घातक गेंदबाजों के लिए काल