Home News WPL 2023 Winner Mumbai Indians: विजेता ही नहीं उपविजेता की भी चमकी...

WPL 2023 Winner Mumbai Indians: विजेता ही नहीं उपविजेता की भी चमकी किस्मत, यहाँ जानिए किस टीम को मिले कितने करोड़

0
WPL 2023 Winner Mumbai Indians: विजेता ही नहीं उपविजेता की भी चमकी किस्मत, यहाँ जानिए किस टीम को कितने करोड़ की राशि मिली

WPL 2023 Winner Mumbai Indians: विजेता ही नहीं उपविजेता की भी चमकी किस्मत, आपको बता दें कि, वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत हासिल की। इसके साथ ही उन्हें करोड़ों की राशि इनाम के रुप में दी गई।

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। ब्रबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मैच था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के बाद टीम को करोड़ों का इनाम मिला।

इसे भी पढ़ें – WPL Final 2023, DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह रौंदकर, बनी WPL चैम्पियन

WPL 2023 Prize Money: जानें विजेता और उप-विजेता को मिले कितने पैसे? | Know how much money the winner and runner-up got?

वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम को चमचमाती ट्रॉफी तो मिली है साथ ही इनाम के तौर पर भारी रकम भी मिली। विजेता टीम को कुल 6 करोड़ रुपए की राशि मिली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में रनर-अप रही और उन्हें 3 करोड़ की राशि दी गई।

यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान पर रहना किया। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी ने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ में पहुंचने वाली यूपी वारियर्स को एलिमिनेटर मैच में मुंबई के हाथों बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। यूपी थर्ड नंबर की टीम रही, उसे 1 करोड़ रूपये इनामी राशि दी गई।

इसे भी पढ़ें – SA vs WI T20I: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 259 का रनो का दिया पहाड़ जैसा टारगेट

हैली मेथ्यूज समेत इन खिलाड़ियों ने जीता अवॉर्ड | These players including Hailey Mathews won the award

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को औरेंज कैप नवाजा गया। उन्होंने 9 मैचों में 49.28 की औसत से सबसे ज्यादा 345 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और सर्वाधिक 50 चौके लगाए।

टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने को लेकर मुंबई की हेले मैथ्यूज को ‘पर्पल कैप’ और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहले सीजन में खेले गए कुल 10 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए।इसी तरह यस्तिका भाटिया को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’, हरमनप्रीत कौर को ‘कैच ऑफ द सीजन’, मैथ्यूज को ‘मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर’ के खिताब से नवाजा गया।

इसे भी पढ़ें – Zaheer Khan and Shreyas Iyer: जहीर खान ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान बताया ये खिलाड़ी है इस जगह का दावेदार

Exit mobile version