Home Sports WPL 2025 Scenario : मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, RCB...

WPL 2025 Scenario : मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, RCB को फिर लगा बड़ा झटका, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

0
WPL Points Table Update

WPL Points Table Update: बुधवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज की टीमें आमने-सामने थी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को आसानी से हरा दिया. इस तरह मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी जीत मिली. वहीं, इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब मुबंई इंडियंस के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. साथ ही नेट रन रेट 0.780 है. मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद हरमनप्रीत कौर की टीम ने गुजरात जॉयंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्ज को हराया.

मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, जानिए पॉइंट्स टेबल का हाल

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बराबर 6-6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट बेहतर है. मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे नंबर पर काबिज है.

दरअसल, इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे नंबर पर थी, लेकिन मुंबई इंडियंस की जीत के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले 2 मैच जीते, लेकिन इसके बाद लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

गुजरात जायंट्स का फाइनल में पहुंचना मुश्किल

यूपी वॉरियर्ज प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. यूपी वॉरियर्ज के 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इन टीमों के बाद गुजरात जायंट्स का नंबर है. दरअसल, अब तक पहले 4 मैचों में गुजरात जायंट्स को महज 1 जीत मिली है.

गुजरात जायंट्स 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज है. अब तक गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुबंई इंडियंस इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने हराया. जबकि यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ गुजरात जायंट्स जीतने में कामयाब रही.

और पढ़ें –

Exit mobile version