Thursday, February 20, 2025
HomeSportsWPL 2025, WRCB vs WGT Highlights: RCB ने रचा इतिहास, गुजरात...

WPL 2025, WRCB vs WGT Highlights: RCB ने रचा इतिहास, गुजरात को 6 विकेट से हराकर ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

RCB vs GG Match Report Hindi: महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया है. गत चैंपियन RCB ने सीजन का आगाज बड़ी जीत के साथ किया है. WPL 2025 के पहले मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 201 रन बनाए थे. जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 9 गेंद शेष रहते 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया है. बेंगलुरु के लिए एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने 57 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 64 रन बनाकर RCB की जीत में बड़ा योगदान दिया.

वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. मंधाना का कहना था कि आगे चलकर मैच में ड्यू बहुत बड़ा रोल अदा कर सकती है और असल में भी कुछ ऐसा ही हुआ.

गुजरात बैटिंग में स्कोरबोर्ड पर 201 रन

गुजरात बैटिंग में स्कोरबोर्ड पर 201 रन लगाने में सफल तो रही. मगर दूसरी पारी में ड्यू के कारण गेंदबाजी कर पाना कठिन हो गया था. हालांकि RCB ने स्मृति मंधाना (9 रन) और डेनियल वायट (4 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया था. लेकिन एलिस पेरी और ऋचा घोष ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाकर RCB को जीत तक ले जाने का काम किया.

RCB ने बनाया महारिकॉर्ड

वीमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में RCB सबसे बड़ा स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है. आरसीबी ऐसी पहली टीम भी है जिसने WPL के इतिहास में 200 से अधिक रनों का स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया है.

गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 के टारगेट

इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने 2024 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ 191 के टारगेट को हासिल कर लिया था. गुजरात के लिए यह शर्मसार कर देने वाली बात है कि WPL इतिहास में चार सबसे बड़े चेज गुजरात टीम के खिलाफ ही हुए हैं.

यह भी बताते चलें कि RCB अब वीमेंस प्रीमियर लीग में पिछले चार मैचों से हारी नहीं है. बेंगलुरु ने WPL 2024 में अपने आखिरी तीनों मैचों में विजय पाकर जीत की हैट्रिक लगा दी थी. वहीं अब WPL 2025 का पहला मैच जीतकर उसने अपने जीत की लय को चार मैचों पर पहुंचा दिया है.

और पढ़ें – Monalisa Bhojpuri actress’ desi look viral video : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने होली से पहले मनायी होली, सोशल मीडिया पर फैंस ने ली चुस्कियां, देखें वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments