WTC 2023 IND vs AUS: अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में हारी तो जानिए फाइनल में कैसे करेगी क्वालिफाई? आपको बता दें कि , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाला टेस्ट मैच WTC Final 2023 के लिहाज से बेहद ही जरूरी है।
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। ये टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद ही जरुरी है। इसमें अगर टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना कंफर्म हो जाएगा। वहीं मैच हारने पर टीम की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालिफाई, श्रीलंका-भारत रेस में मौजूद
जून 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफाई कर दिया है और दूसरे नंबर की पोजिशन के लिए श्रीलंका और भारत में टक्कर देखने को मिल रही है। प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक भारत 60 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर हैं और वह यहीं रहना चाहेगी। वहीं श्रीलंका 53 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। लेकिन उसके पास अभी भी पहुंचने का मौका है।
अहमदाबाद में हार के बाद भी कैसे क्वालिफाई कर सकती है भारत?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मैच को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर देगी। लेकिन टीम इंडिया अगर हार जाती है या मैच ड्रॉ हो जाता है तो श्रीलंका के लिए मौका बन जाएगा। आइए जानते हैं क्या हो सकते हैं सभी समीकरण।
इसे भी पढ़ें – Big news! क्रिस ग्रीन ने स्पाइडर मैन बनकर लपक लिया कैच, फैंस ने जमकर लूटा मजा देखें वीडियो
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो ड्रॉ
अगर अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो भारत की किस्मत की चाबी श्रीलंका के हाथों में होगी। अगर श्रीलंका न्यूजीलैंड को दोनों मैच हरा देगी तो उसके 61 प्वाइंट्स हो जाएंगे वहीं भारत उससे पीछे रह जाएगी, ऐसे में श्रीलंका फाइनल खेलेगी। लेकिन अगर श्रीलंका एक भी मैच हार जाती है तो भारत ही फाइनल खेलेगा।
2. भारत को मिले हार
अगर अहमदाबाद टेस्ट में भारत को हार मिलती है तब भी श्रीलंका को न्यूजीलैंड को दोनों मैच में हराना होगा तभी उसके प्वाइंट 60 के उपर जाएंगे और वह क्वालिफाई कर पाएगी। ऐसे में भारत की किस्मत श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी है, जो कि 9 मार्च 2023 से शुरू हो रही है।
SL vs NZ Head to Head: श्रीलंका और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 28 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। न्यूजीलैंड ने कुल 12 मैच जीते हैं वहीं श्रीलंका को 8 मैच में जीत हासिल हुई है। इसके अलावा 8 मैच ड्रॉ रहे हैं।