WTC Final 2023: “शुभमन गिल का इस तरह आउट होना तोड़ेगा टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना”(Shubman Gill’s dismissal like this will break Team India’s dream of becoming world champion.), Shubman Gill को Scott Boland ने इतनी घातक गेंद पर बोल्ड मारा कि स्टार बल्लेबाज इससे पहले कुछ समझ पाता, स्टंप पर रखीं गिल्लियां बिखर गईं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में महज 13 रन पर आउट हो गए। इंग्लैंड के द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गिल और रोहित शर्मा 470 रनों का पीछा करने उतरे.
इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के लायक हैं या नहीं जानिए क्या कहता है रिकॉर्ड?
लेकिन छठे ओवर में रोहित को पैट कमिंस और 7वें ओवर में गिल को स्कॉट बोलैंड ने बड़ा झटका दे दिया। गिल को बोलैंड ने इतनी घातक गेंद पर बोल्ड मारा कि स्टार बल्लेबाज इससे पहले कुछ समझ पाता, स्टंप पर रखीं गिल्लियां बिखर गईं।
Shubman Gill At his very best Against Scott Boland.#WTCFinal2023 #INDvAUS #ViratKohli𓃵 #WTC23Final #INDvAUS pic.twitter.com/bymM5X6WhX
— CRICKET KING🏏🇵🇰 (@CricketAddict21) June 8, 2023
Wait For It .. 💪🏻👬 @Jaspritbumrah93 #INDvsAUS #Siraj #bumrah #Pujara #BCCI #Gabba #AjinkyaRahane #Pant #subhamgill #Shardulthakur pic.twitter.com/uC3eWaNjho
— Yash Patel (@YashPat25358313) January 19, 2021
टप्पा पड़ते ही अंदर घुस गई बोलैंड की घातक इनस्विंगर
सातवें ओवर में बोलैंड अपना दूसरा ओवर डालने आए। गिल ने बोलैंड की तूफानी रफ्तार से आ रहीं तीन गेंदें तो जैसे-तैसे खाली निकाल दीं, लेकिन जैसे ही बोलैंड ने चौथी गेंद फेंकी, गिल ने इसे ऑफ स्टंप से बाहर की ओर जाती देख बल्ला ऊंचा कर लिया, लेकिन ये क्या?
Ball leaving masterclass from Shubman Gill pic.twitter.com/NH1VKh1JB4
— Yash (@CSKYash_) June 8, 2023
— Muhammad Fahad (@fhdwi_fahad) June 8, 2023
बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया, ये घातक इनस्विंगर बनी और स्टंप्स पर रखीं गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। गिल इस बॉल को समझ पाने की भी कोशिश करते, उससे पहले ही उनका काम तमाम हो गया। आईपीएल के इस स्टार बल्लेबाज को यूं आउट होता देख टीम इंडिया के फैंस निराश हो गए। जबकि ऑस्ट्रेलियाई खेमा खुशी से झूम उठा।
शुभमन गिल के बाद पुजारा को बनाया शिकार
गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा को कैमरून ग्रीन ने बोल्ड मारा। इस तरह टीम इंडिया के तीन विकेट 50 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिलहाल भारतीय टीम थोड़ी मुश्किल में लग रही है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे मैदान पर जमे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि मैच यहां से क्या मोड़ लेता है।
इसे भी पढ़ें – Sunny Leone: ब्लैक बिकिनी में सनी लियोनी ने हॉटनेस से लगाई आग, वायरल हुई बेबी डॉल’ की की सेक्सी तस्वीरें