Team India, WTC Final 2023 : WTC फाइनल से पहले चोटिल हुआ टीम इंडिया का ये खूंखार बल्लेबाज आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले बड़ा ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है.
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जून में खेले जाने वाले फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. इस मैच से पहल दोनों टीमों के स्क्वॉड का भी ऐलान हो चुका है. इस बीच बीसीसीआई ने चोटिल केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. राहुल आईपीएल मैच के दौरान चोटिल होने के चलते पहले ही इस बड़े मैच से बाहर हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: KKR ने चली तगड़ी चाल टीम में खतरनाक बल्लेबाज की कराई एंट्री, गेंदबाजों के छुड़ा देगा पसीना
इस खिलाड़ी को मिला मौका
BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सोमवार(8 मई) को चोट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर हुए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. राहुल की तरह ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि केएल राहुल मौजूदा आईपीएल सीजन के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने खुद अपडेट देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उन्हें अपनी जांघ की सर्जरी करानी है. इसी कारण से वह आईपीएल 2023 के बचे हुए मैचों और WTC फाइनल से भी बाहर होना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- Top Smartphones UNDER 15000 : 15 हजार से कम कीमत वाले Top 5G Smartphones! फीचर्स, स्पेसिफिकेशन जानकर खरीद लोगो
स्टैंडबाय प्लेयर्स का भी हुआ ऐलान
बीसीसीआई ने इसके साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है.
WTC फाइनल के लिए लिए भारतीय स्क्वॉड
टीम इंडिया:
- रोहित शर्मा (कप्तान),
- शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
- अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर),
- रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल,
- शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,
- उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (wk).
इसे भी पढ़ें- IPL 2023 :”शेर-शेर होता है” विराट कोहली ने बनाया धाँसू रिकॉर्ड, आईपीएल में इतने 50 फिफ्टी लगाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बने