WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम इस सीजन में अपना पहला टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रही है। टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसे पहले ही मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 141 रन से शानदार जीत मिली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीसरे सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में 103 रन की पारी खेली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यह रोहित शर्मा का 7वां शतक था और वो इस चैंपियनशिप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों सीजन में भी वो भारत के लिए शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जो रूट के नाम, रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर
रोहित शर्मा बेशक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन ओवरऑल अगर इस चैंपियनशिप की बात करें तो वो शतक लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं।
इस टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं जिन्होंने अब तक 45 टेस्ट मैचों में 12 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने हैं जिन्होंने इस चैंपियनशिप में खेले 36 टेस्ट मैचों में अब तक 10 शतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ही स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं जिन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 9 शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 25 टेस्ट मैचों में 8 शतक लगाए हैं और चौथे स्थान पर हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 24 टेस्ट मैचों में 7 शतक लगाए हैं और पांचवें नंबर पर हैं। रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
WTC इतिहास में सर्वाधिक शतक
- जो रूट – 12 (45 टेस्ट)
- मार्नस लाबुशेन – 10 (36 टेस्ट)
- स्टीव स्मिथ – 9 (36 टेस्ट)
- बाबर आजम – 8 (25 टेस्ट)
- रोहित शर्मा – 7 (24 टेस्ट)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 24 मैचों की 39 पारियों में 52.83 की औसत से 1955 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है और इस चैंपियनशिप में वो फिलहाल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।