Varun Chakravarthy Bowling : वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. तमिलनाडु के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 9 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती के इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने राजस्थान को 267 रनों पर समेट दिया. तमिलनाडु के कप्तान आर साई किशोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही साबित हुआ.
इंग्लैंड सीरीज के लिए कहर बनेगा भारतीय गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती ने अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन का दावा ठोका है. भारत के दौरे पर इंग्लैंड की खतरनाक टीम आ रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा.
और पढ़ें – Temba Bavuma captaincy : टेम्बा बावुमा ने टेस्ट कप्तानी में बनाया महारिकॉर्ड, नहीं हारे एक भी मैच
दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ इस सफेद गेंद की सीरीज में अपनी कातिलाना स्पिन गेंदबाजी से गदर मचा सकते हैं.
Spinning a web 🕸️
Varun Chakaravarthy led Tamil Nadu's bowling charge with a fantastic 5⃣-wicket haul against Rajasthan 🔥
Watch 📽️ all his wickets 🔽#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/pSVoNE63b2 pic.twitter.com/Lw3Jgrw0ar
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है मौका
लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. 2 मार्च को टीम इंडिया का सामना खतरनाक टीम न्यूजीलैंड से होगा.
7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती दावा कर चुके हैं कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं. इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 13 मैच में 19 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 70 IPL मैचों में उनके नाम 83 विकेट हैं. वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु से खेलने वाले स्पिन गेंदबाज हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बिदर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. वरुण चक्रवर्ती ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल, टॉप स्पिन और स्लाइडर गेंदे आदि फेंकने में भी माहिर हैं.
और पढ़ें – Amazon Great Republic Day Sale: सेल पर छप्परफाड़ ऑफर्स, जानिए कब