स्मार्टफोन मेकर Xiaomi जल्द भारत में दो नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ये फोन Xiaomi 14 सीरीज के होंगे जिसमें दो नए डिवाइस – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra शामिल हैं। दोनों फोन जर्मन कैमरा निर्माता Leica के Summilux लेंस के साथ आ रहे हैं। ये फोन वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन्स को टक्कर देंगे। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra भारत में 7 मार्च को दस्तक देंगे। लॉन्च डेट के बारे में शाओमी ने ट्वीट कर कन्फर्म किया है। वहीं उम्मीद की जा रही है इस फोन की कीमत लगभग 75,000 रुपये होगी।
Sophistication redefined.
Discover the stunning #ClousDeParis design on the #Xiaomi14!
Launching on 7th March 2024!#XiaomixLeica #SeeItInNewLight
Know more: https://t.co/gdoFRE4iel pic.twitter.com/xym4iiefh1
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 27, 2024
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स और स्पेक्स
Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आएंगे। इसमें Leica Summilux लेंस और हाइपरओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स की सुविधा है। Xiaomi 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.36-इंच 1।5K C8 LTPO OLED डिस्प्ले है। Xiaomi 14 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर है, इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा भी है। Xiaomi 14 में 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,610mAh की बैटरी है।
दूसरी ओर, Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.73-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है। Xiaomi 14 Ultra में 50MP Sony LYT900 मेन कैमरा, 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो जूम लेंस, 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो जूम लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड शूटर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा है। Xiaomi 14 Ultra में 5,300mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।