Home News Latest News! यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर उतरते ही मचाया तूफान, नीतीश...

Latest News! यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर उतरते ही मचाया तूफान, नीतीश राणा के पहले ओवर की पहली दो बालों पर लगाये बैक-बैक छक्के, एक ही ओवर में बटोरे 26 रन, देखें वीडियो

0
यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर उतरते ही मचाया तूफान, नीतीश राणा के पहले ओवर के पहली दो बालों पर लगाये बैक-बैक छक्के, एक ही ओवर में बटोरे 26 रन, देखें वीडियो

KKR vs RR: यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर उतरते ही मचाया तूफान, नीतीश राणा के पहले ओवर से KKR टीम में छाया मातम यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में बटोरे 26 रन आपको बता दें कि, करारी हार के बाद केकेआर के कप्तान Nitish Rana ने कहा- Yashasvi Jaiswal की तारीफ जरूरी है। हर क्रिकेटर के लिए एक न एक दिन जरूर आता है कि जब आप जो करना चाहो, वो होता है। आज उसका दिन था।

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से केकेआर को उसके घर में रौंद डाला। जायसवाल ने महज 13 गेंदों में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की।

राणा ने खुद किया पहला ओवर

हालांकि वे 2 रन से शतक से चूक गए, लेकिन 47 गेंदों में 12 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 98 रन बनाकर मैदान से लौटे। उन्होंने न केवल 13.1 ओवर में शानदार जीत दिलाई, बल्कि टीम का NRR भी बेहतर कर दिया। कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों में 2 चौके-5 छक्के ठोक नाबाद 48 रन जड़े।

इस मैच में कप्तान नितीश राणा ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। वह खुद पहला ओवर डालने आए। जिसमें उन्होंने जायसवाल के खिलाफ 26 रन लुटाए। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा फर्स्ट ओवर रहा। कप्तान ने मैच के बाद इसकी वजह बताई।

यशस्वी जायसवाल की तारीफ जरूरी है

करारी हार के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने कहा- यशस्वी जायसवाल की तारीफ जरूरी है। हर क्रिकेटर के लिए एक न एक दिन जरूर आता है कि जब आप जो करना चाहो, वो होता है। आज उसका दिन था। राणा ने आगे कहा- मैंने टॉस के दौरान भी कहा था कि ये 170-180 का विकेट था। हमने बैटिंग में गलती की हैं। उसका परिणाम हमें 2 पॉइंट खोकर मिला।

पार्ट टाइम बॉलर से सफलता मिल सकती थी

नितीश ने पहला ओवर खुद डालने के सवाल पर कहा- मैंने सोचा था कि टूर्नामेंट में जायसवाल लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसे यदि पार्ट टाइम बॉलर से थोड़ा सरप्राइज करें तो शायद सफलता मिल सकती थी। हालांकि आगे राणा ने खुद को पार्ट टाइम बॉलर कहलाना पसंद नहीं किया।

उन्होंने कहा- मेरे बारे में दुनिया कुछ भी बोल सकती है, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। वह हमारे प्लांस में था, लेकिन मुझे लगता है कि आज उसका दिन था। इसलिए उसने पहली ही बॉल से स्टार्ट किया।

Exit mobile version