Home Sports Yashasvi Jaiswal Highlight : यशस्वी ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने...

Yashasvi Jaiswal Highlight : यशस्वी ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

0
Yashasvi Jaiswal Highlight

Yashasvi Jaiswal runs in 2024 : यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम एक महान उपलब्धि दर्ज कर ली है. उन्होंने 2024 में तूफानी बैटिंग करते हुए एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया जो दुनिया का कोई और बल्लेबाज अब तक नहीं कर पाया है. दरअसल, यशस्वी जायसवाल ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में तेज बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में 30 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इन रनों के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज इस साल 1000 रन का आंकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में छू नहीं सका है.

बेबाक अंदाज में महज 13 मैच में 1000 रन

यशस्वी जायसवाल ने इस साल अब तक 13 मैच खेले हैं और सिर्फ इतने ही मैचों में 1000 रन पूरे कर लिए. 2024 में सभी फॉर्मेट में मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने वाले वह पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. यशस्वी ने इस साल अब तक 1023 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. 1 बार वह बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं. 1023 रन में 104 चौके और 42 छक्के भी शामिल हैं.

यशस्वी जायसवाल बने 2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज

2024 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल सबसे आगे हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका के कुसल मेंडिस का नाम है, जिन्होंने अब तक खेले 26 मैचों में 888 रन बना लिए हैं. तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान हैं, जिनके नाम 844 रन दर्ज हैं. उन्होंने 25 मैच खेलते हुए यह रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चौथा नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने इस साल अब तक खेले 17 मैचों में 833 रन बना लिए हैं. पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसांका का नाम है. निसांका ने अब तक खेले 17 मैचों में 791 रन बना लिए हैं.

टॉप-10 में भारत के तीन खतरनाक खिलाड़ी शामिल

इस साल सबसे ज्यादा इंटरनेशनल बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत से तीन नाम ही हैं. पहला यशस्वी जायसवाल, दूसरा रोहित शर्मा और तीसरा शुभमन गिल का है. शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वह टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज में टीम के उपकप्तान की भूमिका में हैं. हालांकि, गिल श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को मिस कर गए, क्योंकि उनकी गर्दन में खिंचाव आ गया. गिल ने इस साल अब तक खेले 13 मैचों में कुल 725 रन बनाए लिए हैं और टॉप रन स्कोरर के मामले में सातवें पायदान पर हैं.

Read Also: 

Exit mobile version