Sunday, November 24, 2024
HomeSportsYashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने ICC रैंकिंग में रचा इतिहास, 2...

Yashasvi Jaiswal : यशस्वी जायसवाल ने ICC रैंकिंग में रचा इतिहास, 2 वर्ल्ड कप के बीच इतना बड़ा अंतर

Yashasvi Jaiswal : आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब काफी कम समय बचा हुआ है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर उप-कप्तानी की जिम्मेदारी होगी.

वेस्टइंडीज का प्रचंड फॉर्म बजा रहा है डंका

टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ टीमों की किस्मत में भी बदलाव देखने को मिला है, खास तौर पर सह-मेजबान वेस्टइंडीज. यह टीम साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड और स्कॉटलैंड से हारकर पहले दौर में बाहर हो गई थी. लेकिन अब शानदार खेल दिखा रही है. वेस्टइंडीज की टीम द्विपक्षीय सीरीज में गत चैम्पियन इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका को पराजित कर चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने भी कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. साल 2022 में टी20 ट्रॉफी उठाने के बाद से जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने पांच टी20 जीते हैं और उसे आठ मैचों में हार मिली है.

A post shared by ICC (@icc)

यशस्वी ने रैंकिंग में लगाई जबरदस्त छलांग

जहां शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज की टीम टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है. कुछ खिलाड़ियों की टी20 रैंकिंग में गजब का सुधार देखने को मिला है. इसमें भारतीय टीम के धुरंधर ओपनर यशस्वी जायसवाल का भी नाम शामिल है. जायसवाल पिछले टी20 वर्ल्ड कप (2022) में भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे. बता दें कि जायसवाल ने अगस्त 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब जायसवाल सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 रैंकिंग में भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं, वहीं यशस्वी छठे स्थान पर हैं. यशस्वी ने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 161.93 की स्ट्राइक-रेट से 502 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ओपनर ट्रेविस हेड की लोकप्रियता आसमान छू रही है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की नवंबर 2022 में टी20 रैंकिंग 587 थी. हेड फिलहाल 16वें स्थान पर आ चुके हैं. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने भी इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है और रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 2022 के विश्व कप के बाद से साल्ट ने नौ टी20 मैचों में 407 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल रहे. वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स और ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड की भी बल्लेबाजी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ.

रिंकू सिंह ने रैंकिग में मचा रखी है धूम

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-50 में भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह भी शामिल हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुने गए हैं. रिंकू ने अगस्त 2023 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. रिंकू ने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 176.23 की स्ट्राइक-रेट और 89 की औसत से 356 रन बनाए हैं. रिंकू टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में फिलहाल 32वें स्थान पर हैं.

नीदरलैंड्स के युवा ओपनर माइक लेविट ने भी अपनी छाप छोड़ी है और फिलहाल टी20 रैंकिंग में 38वें स्थान पर हैं. लेविट ने नीदरलैंड के लिए अपने दूसरे टी20 मैच में ही धमाल मचा दिया था. तब लेविट ने नामीबिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 135 रन बना दिए थे. लेविट ने आठ टी20 पारियों में 349 रन बनाए हैं और आगामी टूर्नामेंट में बड़ी छाप छोड़ना चाहेंगे.

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाने वाले खिलाड़ी

बल्लेबाज 2024 में रैंक 2022 में रैंक रैंक में अंतर

बल्लेबाज 2024 में रैंक 2022 में रैंक रैंक में अंतर
यशस्वी जायसवाल 6 NA NA
रिंकू सिंह 32 NA NA
माइकल लेविट 38 NA NA
ट्रेविस हेड 16 587 571
फिल साल्ट 2 139 137
जॉनसन चार्ल्स 20 119 99
टिम डेविड 22 114 92
मार्क चैपमैन 34 124 90

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments