Friday, November 22, 2024
HomeNewsयशस्वी ने कोहली के खास क्लब में बनायी जगह, इंग्लैंड के खिलाफ...

यशस्वी ने कोहली के खास क्लब में बनायी जगह, इंग्लैंड के खिलाफ 600 रन बनाकर रचा इतिहास

Yashasvi Jaiswal in IND vs ENG Test Series: यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 600 रन बनाकर रचा इतिहास, सौरव गांगुली भी नहीं कर पाए ऐसा आपको बता दें, कोहली के क्लब में एंट्री में एंट्री कर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। यशस्वी ने विराट कोहली के एक दमदार क्लब में एंट्री की है।

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यशस्वी का रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भी बल्ला बोला। उन्होंने शनिवार को पहली पारी में 117 गेंदों में 73 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। यशस्वी ने अपनी पारी के दौरान वो कारनामा अंजाम दिया, जो सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी नहीं कर सके। दरअसल, यशस्वी एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं।

यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज

यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में अब तक 618 रन बटोर चुके हैं। उन्होंने विशाखापट्टन, राजकोट में दोहरा शतक जमाया और हैदराबाद में 80 रन की पारी खेली थी। यशस्वी के बाद एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज गांगुली हैं। गांगुली ने 2007 में पाकिस्तान के विरुद्ध 534 रन जुटाए थे। गंभीर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 463 रन बनाए। उन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 445 और नारी कॉन्ट्रैक्टर ने 1959-60 में ऑस्ट्रेलिाय के विरुद्ध 438 रन जोड़े।

यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर

यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर हैं। उनसे पहले यह कमाल विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने किया। कोहली ने 2017/18 में 610 और 2016/17 में 655 रन बनाए। वहीं, द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड सीरीज में 602 रन जुटाए। रांची टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के 353 रन के जवाब में भारत की पहली पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। भारत का 53वें ओवर तक स्कोर 171/6 था। यशसवी को 47वें ओवर में स्पिनर शोएब बशीर ने बोल्ड किया। शुभमन गिल ने 38 रन का योगदान दिया। रोहित शर्मा (2), सरफराज खान (14) और रजत पाटीदार (17) का बल्ला नहीं चला।

 Read Also: Injury के चलते बाहर हुए डेविड वॉर्नर, क्या IPL 2024 में कर पाएंगे वापसी?

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments