WhatsApp and Telegram Group Fraud : ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म ने Zerodha ने यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। जीरोधा ने यूजर्स को वॉट्सऐप और टेलीग्राम के फेक ग्रुप से सावधान रहने के लिए कहा है। कंपनी के अनुसार साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जीरोधा ने कई सारे X पोस्ट करके यूजर्स को इस स्कैम की जानकारी दी है। कंपनी ने X पोस्ट में कहा कि जालसाज बड़ी चालाकी से यूजर्स को फर्जी ग्रुप में जोड़ कर फाइनेंशियल अडवाइस, वेबिनार और स्टॉक टिप्स का लालच दे कर ठग रहे हैं।
जीरोधा ट्रेडिंग क्लब से रहे सावधान
यूजर्स को फ्रॉड से अलर्ट करने के लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स की लिस्ट शेयर की है, ताकि यूजर्स को इन स्कैम से सेफ रखा जा सके। कंपनी ने X पोस्ट में कहा कि हैकर यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए जीरोधा के लोगो का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वे ‘Zerodha Trading Club’ जैसे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि ये ग्रुप असली लगे।
100% रिटर्न वाली बात पर न करें विश्वास
फेक ग्रुप के जरिए साइबर क्रिमिनल यूजर को स्टॉक टिप्स के लिए फ्री फाइनेंशियल वेबिनार ऑफर करते हैं। शातिर हैकर समय से साथ यूजर का भरोसा जीत लेते हैं। शिकार को अपने जाल में पूरी तरह फंसाने के बाद ये जालसाज अपनी पेड सर्विस लेने के लिए कहते हैं, जिसमें एक्सक्लूसिव ऐक्सेस के लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। जीरोधा ने अगले पोस्ट में साफ कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गारंटीड रिटर्न की बात करता है, तो आपको समझ जाना चाहिए यह 100% एक स्कैम है।
किसी के साथ न शेयर करें अकाउंट डीटेल
कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे कभी भी अपने अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और दूसरी जानकारी को किसी के साथ शेयर न करें। जीरोधा ने अगले पोस्ट में यूजर्स से कहा कि कंपनी एडवाइजरी या पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस नहीं देती है। साथ ही जीरोधा अपने यूजर्स को वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर भी कोई सपोर्ट नहीं ऑफर करती। कंपनी ने कहा कि वह पर्सनल या ग्रुप मेसेज करके किसी भी यूजर को किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहती। जीरोधा के X पोस्ट में कही बातों तो आप डीटेल में यहां पढ़ सकते हैं:
🚨Beware of fake WhatsApp and Telegram groups.
Recently we have come across fake WhatsApp and Telegram groups being created in the name of Zerodha and @Nithin0dha.
Here are a few things to keep in mind.
— Zerodha (@zerodhaonline) September 19, 2024
Read Also:
- ₹75999 वाला Google Pixel 8 मात्र ₹31999 में, जानिए कहाँ से खरीदें
- Amazon धुंआधार Sale! मात्र ₹28649 में खरीदें फोल्डेबल फोन
- ऋषभ पंत ने चेन्नई में शतक ठोककर उड़ाया बांग्लादेशी गेंदबाजों गर्दा, देखें वीडियो