Home News इस स्टेडियम में फ्री में देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच,...

इस स्टेडियम में फ्री में देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच, जानिये कैसे पूरी डिटेल्स

0
इस स्टेडियम में फ्री में देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया का लाइव मैच, जानिये कैसे पूरी डिटेल्स

IND vs AUS Women’s Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है. क्रिकेट फैंस के लिए यह खुशखबरी है. आगामी होने वाले भारत और ऑस्ट्रोलिया विमेंस मैच में क्रिकेट फैंस स्टेडियम में फ्री एंट्री ले सकेंगे. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. इन्हीं सीरीज को लेकर यह बड़ा फैसला लिया गया है.

वानखेड़े स्टेडियम में फ्री रहेगी एंट्री

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी मुकाबलों के दौरान यहां के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रशंसकों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. इंग्लैंड की महिला टीम का भारतीय दौरा छह दिसंबर को तीन मैचों टी20 श्रृंखला के साथ शुरू होगा. इसके दो अन्य मैच नौ और 10 दिसंबर को खेले जायेंगे. इससे पहले भारत ‘ए’ महिला टीम इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ बुधवार को शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भिड़ेगी.

मुंबई क्रिकेट संघ ने लिया फैसला

यह सभी मैच शाम सात बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘एमसीए अध्यक्ष अमोल काले और शीर्ष परिषद ने महिला क्रिकेट के समर्थन को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है.’ उन्होंने कहा, ‘प्रशंसकों के लिए निःशुल्क प्रवेश रखने से स्टेडियम भरे रहेंगे और यह टी20 क्रिकेट के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को भी दर्शाएगा.’ भारतीय टीम इसके बाद 14 से 17 दिसंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज

भारत, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ अपनी घरेलू श्रृंखला की शुरुआत 21 से 24 दिसंबर तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट से करेगा, जिसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी. पहला वनडे 28 दिसंबर को खेला जाएगा, दूसरा 30 दिसंबर को और तीसरा दो जनवरी 2024 को होगा. यह सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे. दोनों टीमें इसके बाद डी वाई पाटिल स्टेडियम में पांच, सात और नौ जनवरी को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में एक दूसरे का सामना करेंगी.

 Read Also: IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी के आगे फीके पड़े टीम इंडिया के गेंदबाज

Exit mobile version