Home Tec/Auto Smartwatch पहनने की आप भी डालें आदत, जानिए क्या होगा फायदा

Smartwatch पहनने की आप भी डालें आदत, जानिए क्या होगा फायदा

0
Smartwatch

Smartwatch : स्मार्टवॉच में मिलने वाले एडवांस्ड फीचर्स के चलते कई लोग ऐसा मानते हैं कि इसकी ज्यादा जरूरत उन्हें है, जो सीधे फिटनेस या स्पोर्ट्स से जुड़े हैं। एक धारणा बन चुकी है कि स्मार्टवॉच केवल स्टाइलिश होनी चाहिए और ज्यादातर लोग स्टाइल स्टेटमेंट मानते हुए वॉच पहनते हैं। हमने समझने की कोशिश की कि आम लोगों के लिए स्मार्टवॉच पहनना क्यों जरूरी है और कौन सी ऐसी बातें हैं, जिनके चलते आम यूजर्स को भी स्मार्टवॉच पहननी चाहिए।

स्मार्टवॉच में अप-टू-डेट रहने का आसान तरीका

स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करने के बाद आपको घंटों फोन की स्क्रीन देखते रहने की जरूरत नहीं है। WearOS आधारित स्मार्टवॉच में तो फोन में मौजूद कई लोकप्रिय ऐप्स भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको घंटों फोन की स्क्रीन से चिपके रहने की आदत है तो स्मार्टवॉच ना सिर्फ इससे छुटकारा दिला सकती है बल्कि आपको अप-टू-डेट रखने में भी मददगार साबित होती है।

स्मार्ट नोटिफिकेशंस के साथ फोन पर आने वाले मेसेजेस से लेकर कॉल्स तक आसानी से स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर दिख जाते हैं। इसके अलावा जिन वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, आप उनके जरिए कॉल रिसीव कर सकते हैं और डायल भी कर सकते हैं। यही नहीं, आसानी से फोन और स्मार्ट होम डिवाइसेज वॉच से कंट्रोल किए जा सकते हैं।

आपात स्थिति में बचाव के आएगी काम

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब आपात स्थिति में या एक्सीडेंट जैसे हालात में स्मार्टवॉच के SOS फीचर के चलते लोगों की जान बचाई गई है। अगर किसी वजह से आप स्मार्टफोन ऐक्सेस नहीं कर सकते और कहीं फंस गए तो स्मार्टवॉच से ना सिर्फ आपात स्थिति में मदद मंगवाई जा सकती है, बल्कि GPS वाले वियरेबल्स की मदद से आसानी से आपकी लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है।

स्मार्टवॉच से हेल्थ मॉनिटरिंग करना क्यों जरूरी

स्मार्ट वियरेबल्स में हार्ट रेट से लेकर ब्लड ऑक्सीजन लेवल तक मापने के लिए खास सेंसर्स दिए जाते हैं। इनकी मदद से वॉच आपके शरीर की गतिविधि या दिल की धड़कन पर नजर रखती है। दिल धड़कने के पैटर्न में कोई बदलाव का गड़बड़ी होने पर आपको फौरन पता चल जाता है। ऐपल वॉच जैसे प्रीमियम वियरबेल्स की मदद से ढेरों यूजर्स की गंभीर बीमारियों तक का पता चला है।

Read Also: 

Exit mobile version