Run out : प्रोफेशनल क्रिकेटरों में अक्सर ‘सबसे भारी’ खिलाड़ी का टैग रखने वाले वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब भी मैदान पर आते हैं तब वह प्रशंसकों का ध्यान हमेशा अपनी ओर खींच ही लेते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में रहकीम कॉर्नवाल का रन आउट होना लगातार चर्चा का केंद्र बनता जा रहा है।
Read Also: Jasprit Bumrah आयरलैंड के खिलाफ रचेंगे इतिहास, पहला मैच खेलते ही बना देंगे धाँसू रिकॉर्ड
एक अजीबोगरीब रनआउट
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2023 में बारबाडोस रॉयल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए, कैरेबियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल पहली ही गेंद पर पवेलियन की ओर चलते बने। रहकीम कॉर्नवाल पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम उठाते हुए सिंगल लेने की फिराक में थे। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, कॉर्नवाल अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाहते थे, लेकिन इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही कॉर्नवाल बेहद अनोखे अंदाज़ में अपना विकेट फेंक बैठे।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल अक्सर अपने वजन के कारण क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने रहकीम कॉर्नवाल को अहम राय दी है, जिसमें उन्होंने सही खान-पान के बारे में बताया है जिससे कॉर्नवाल का वज़न कम हो सके। हालांकि, कॉर्नवाल इसके बावजूद भी लगातार अपने वजन के साथ जूझते हुए नज़र आते हैं।
वहीं, कॉर्नवाल का रनआउट इसलिए सुर्खियां में बना हुआ है क्योंकि वह बेहद अजीबोगरीब तरीक़े से अपना विकेट गंवा बैठे। रहकीम कॉर्नवाल ने शॉट लगाकर तेज़ी से एक रन लेना चाहा और इस दौरान फील्डर के हाथ से गेंद छिटक गई, लेकिन इसके बावजूद भी कॉर्नवाल अपना रन पूरा करने में सफल नहीं हो सके और फील्डर ने गेंद को उठाकर स्टंप पर हिट कर दिया।
Tonight's @BetBarteronline magic moment is the run out of Rahkeem Cornwall that set the Saint Lucia Kings off on a fantastic PowerPlay! #CPL23 #SLKvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #BetBarter pic.twitter.com/HgDtLWTjmK
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2023
Read Also: Samsung Galaxy Z Flip5 और Z Fold5 भारत में खरीदने का सुनहरा मौका! जानिए फीचर्स और कीमत