कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि फोन हैंग होने लगा मतलब कि अब फोन बेकार हो गया है और नया लेने की बारी आ गई है. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि कई बार कुछ छोटी-मोटी चीज़ों को देख कर भी हैंग होने की दिक्कत को ठीक किया जा सकता है.
Phone की slow और hanging problem को solve करने के लिए अपनाये ये टिप्स
फोन स्टोरेज(Phone Storage)– फोन की स्टोरेज अगर भर गई है या पहले ही काफी कम है तो फोन स्लो होने की समस्या हो सकती है. फोन में जगह कम हो और आप उसपर लगातार काम कर रहे हों चीज़े प्रोसेस होने में समय लग सकता है.
RAM का कम होना(low RAM)- फोन में अलग-अलग रैम दी जाती है और उस हिसाब से इसके दाम होते हैं. फोन में जितनी कम रैम होगी, उसका दाम उतना कम होगा. रैम कम है और आप हेवी ऐप चला रहे है या फोन पर भार डाल रहे हैं तो फोन स्लो होने लगेगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट( Software Updates) – हर फोन के लिए लगातार नए OS अपडेट मिलते रहते हैं, ताकि बग फिक्स और परफॉर्मेंस को बेहतर किया जा सके. कुछ लोग फोन की स्पेस बचाने के लिए नए OS इंस्टॉल नहीं करते हैं. तो अगर आपका फोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आपका फोन स्लो हो सकता है.
ओवरहीटिंग(Overheating) – तपती गर्मी में अक्सर ये देखा जाता है कि फोन हैंग होने लगता है. ऐसा ओवरहीटिंग की वजह से होता है. अगर फोन बहुत गर्म हो रहा है तो तो इससे हैंग होने की समस्या हो सकती है.
अगर आपको लगता है कि ये सभी वजह नहीं हो सकती है तो ऐसा मुमकिन है कि कुछ मामलों में हार्डवेयर की समस्या की वजह से भी फोन स्लो होने लगता है.
Read Also:
- 50MP सेल्फी कैमरा, 3D Curved डिस्प्ले के साथ Vivo का नया फोन; इस डेट को होगा लांच, डिटेल्स लीक
- Infinix का फ्लिप फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, फटाफट आप भी जान लें
- iPhone की वाट लगाने आ गया Realme का धाँसू फोन; तुरंत पाइये 8000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट, चेक डिटेल्स