Yuvraj Singh, Playing XI: भारत को 2-2 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने प्लेइंग इलेवन में अपने जमाने और मौजूदा समय के महान खिलाडियों को चुना है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं देकर सभी को चौंका दिया है.
युवराज सिंह ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ Playing 11
टीवी एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शेफाली बग्गा के साथ एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट Playing 11 का ऐलान किया है. युवराज सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है. जबकि रोहित शर्मा को नंबर तीन और विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
Yuvraj Singh’s all-time Playing XI 🏏
Sachin Tendulkar, Ricky Ponting, Rohit Sharma, Virat Kohli, AB de Villiers, Adam Gilchrist, Shane Warne, Muttiah Muralitharan, McGrath, Wasim Akram, Andrew Flintoff.pic.twitter.com/Sr0NcihqmW
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) July 14, 2024
Yuvraj Singh’s all time playing XI –
Sachin Tendulkar
Rohit Sharma (VC)
Ricky Ponting (C)
Virat Kohli
AB De Villiers
Adam Gilchrist (WK)
Shane Warne
Muttiah Muralitharan
Glenn McGrath
Wasim Akram
Andrew FlintoffRate this XI out of 10? 👀 pic.twitter.com/fdG82LE593
— Aryan 🇮🇳 (@Iconic_Hitman) July 13, 2024
एबी डिविलियर्स को भी दिया मौका
युवराज सिंह ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को चुना है. युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और विकेटकीपर की भूमिका के लिए एडम गिलक्रिस्ट का चयन किया है.
ऑलराउंडर के तौर पर किसे मिला मौका?
युवराज सिंह ने नंबर 7 और ऑलराउंडर के रोल के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चुना है. अपने समय में युवराज सिंह और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच 36 का आंकड़ा हुआ करता था.
स्पिन गेंदबाज
युवराज सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है.
तेज गेंदबाज
युवराज सिंह ने वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा को बतौर तेज गेंदबाज चुना है. जबकि खुद को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना है.
युवराज सिंह द्वारा चुनी गई ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन:
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, युवराज सिंह (12वें खिलाड़ी)
इसे भी पढ़ें –
- फ्लिपकार्ट पर G.O.A.T सेल का ऐलान! iPhone 15 और स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त छूट; 80% तक धुआंधार डिस्काउंट
- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में हुई चैंपियन ट्रॉफी तो अपना नाम वापस ले सकती है टीम इंडिया फिर…..
- हार्दिक, नताशा नहीं भाई-भाभी के साथ पहुंचे अम्बानी परिवार के शादी समारोह में, सभी क्रिकेटर अपनी पत्नियों के साथ आये नजर