Home Sports Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल बने रेकॉर्डों के बादशाह, छक्का खाने में...

Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल बने रेकॉर्डों के बादशाह, छक्का खाने में सबसे आगे

0
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal : सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए हैं। राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए। संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके। हालांकि स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और अश्विन खाली हाथ लौटे। हैदराबाद की पारी के दौरान युजवेंद्र चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल लीग में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। युजवेंद्र चहल के खिलाफ आईपीएल में कुल 223 छक्के लगे हैं। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, उनके खिलाफ 222 छक्के लगे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं। उन्होंने आईपीएल में 207 छक्के खाए हैं। अश्विन ने 203, अमित मिश्रा ने 184 और सुनील नरेन के खिलाफ 166 छक्के लगे हैं।

युजवेंद्र चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में बिना विकेट लिए 34 रन खर्च किए। चहल के खिलाफ इस मैच में तीन छक्के लगे और ये छक्के हेनरिक क्लासेन ने लगाए। क्लासेन ने चहल के खिलाफ आईपीएल में 26 गेंद में 53 रन बनाए हैं।

आईपीएल में इन गेंदबाजों के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा छक्के (गेंदें)

  • 223 – युजवेंद्र चहल (3521)*
  • 222 – पीयूष चावला (3850)
  • 207 – रविन्द्र जड़ेजा (3829)
  • 203 – रविचंद्रन अश्विन (4524)*
  • 184 – अमित मिश्रा (3371)
  • 166 – सुनील नरेन (4051)

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version