लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेला गया और ये मुकाबला किसी फिल्म से कम नहीं था! इंग्लैंड और भारत आमने-सामने थे। आखिरी दिन भारत के सामने था 193 रन का टारगेट। क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि टीम इंडिया ये टारगेट हासिल कर लेगी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस उम्मीद को पल भर में तोड़ दिया।
जोफ्रा आर्चर की रफ्तार, ब्राइडन कार्स की धारदार गेंदबाजी और कप्तान बेन स्टोक्स का दमदार स्पेल… इन तीनों ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दी। एक के बाद एक विकेट गिरते गए और पूरी टीम 74.5 ओवर में 170 रनों पर सिमट गई। भारत 22 रन से हार गया, और इंग्लैंड ने सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली।
लेकिन इस हार के बीच एक नाम था जिसने हार नहीं मानी—रवींद्र जडेजा! टीम इंडिया जब पूरी तरह दबाव में थी, तब जडेजा अकेले डटे रहे। उन्होंने 61 रनों की नाबाद जुझारू पारी खेली। वो बल्लेबाजी करते रहे, लड़ते रहे… और इस जज्बे ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक नया मुकाम दिला दिया।
जी हां! इस पारी के साथ जडेजा ने पूरे किए 7000 रन और 600 विकेट। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ चौथे और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में सिर्फ दिग्गजों के नाम हैं—कपिल देव, शॉन पोलॉक, शाकिब अल हसन… और अब सर जडेजा!
रिकॉर्ड्स पर नज़र डालिए:
- कपिल देव – 9031 रन, 687 विकेट
- शॉन पोलॉक – 7386 रन, 829 विकेट
- शाकिब अल हसन – 14730 रन, 712 विकेट
- रवींद्र जडेजा – 7018 रन, 611 विकेट
जडेजा ने 361 इंटरनेशनल मैचों में ये कारनामा किया है। सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में 3697 रन और 326 विकेट। वनडे में 2806 रन और 231 विकेट। वहीं T20I में भी उनका दमखम दिखता है—515 रन और 54 विकेट!
टीम इंडिया भले ही मैच हार गई हो, लेकिन जडेजा ने बता दिया कि असली ऑलराउंडर किसे कहते हैं। उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का ‘सर जडेजा’ कहा जाता है। अब फैंस की निगाहें चौथे टेस्ट पर हैं—क्या भारत वापसी करेगा?
कमेंट सेक्शन में बताइए—क्या आप जडेजा को टीम इंडिया का सबसे ग्रेट ऑलराउंडर मानते हैं?
Read Also:
- “iPhone खरीदने का गोल्डन टाइम कब है? जानिए पूरी डिटेल”
- Why add lemon to lentils? : “दाल में नींबू मिलाने के जबरदस्त फायदे: स्वाद और सेहत का डबल डोज”
- “IND vs ENG टेस्ट सीरीज में बवाल! जडेजा और कार्स के बीच गरमा-गरमी का वीडियो वायरल”