IND vs ENG Highlights : भारतीय टीम इंग्लैंड से बेशक तीसरा टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाज और बल्लेबाजों की हवा निकाल दी थी। जी हाँ दोस्तों, मैच के दौरान कई ऐसी चीजें हुईं जो खेल भावना के अलग थी. मैच के दौरान लगातार कहासुनी, धक्का-मुक्की और टकराव का माहौल देखने को मिला. 35वें ओवर में गेंदबाज ब्रायडन कार्स और रवींद्र जडेजा के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई. दोनों एक दूसरे की तरफ बढे, बचाव करने के लिए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को आना पड़ा.
जडेजा और कार्स के बीच टक्कर।
पांचवे दिन भारत की पारी के 35वें ओवर में रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्स के बीच टक्कर हुई, ये तब हुआ जब जडेजा एक रन लेने के लिए दौड़े. इस दौरान उनकी नजर गेंद की तरफ थी और वह सामने नहीं देख रहे थे. कार्स का ध्यान भी नहीं था, तभी टक्कर हुई और गेंदबाज ने हाथ से जडेजा की गर्दन को पकड़ लिया. हो सकता है ये भी गलती से हुआ.
रवींद्र जडेजा ने दी सफाई।
ब्रायडन कार्स ने इस टक्कर के बाद जडेजा से कुछ कहा, जिसके बाद जडेजा ने समझाया कि वह सामने नहीं देख रहे थे और जानबूझकर उन्हें टक्कर नहीं मारी है. फिर भी कार्स बहस करते रहे, मामला बढ़ता हुआ देख इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को बीच में आना पड़ा. वह दोनों खिलाड़ियों के बीच में खड़े हो गए और मामला शांत करने का प्रयास करने लगे.
सिराज-डकेट के बीच भी हुई थी टक्कर।
मैच के चौथे दिन बेन डकेट का विकेट लेने के बाद मोहम्मद सिराज ने जोशीला सेलिब्रेशन किया, इस दौरान उनका कंधा डकेट से टकराया. सिराज पर इसके लिए 1 डिमेरिट जोड़ा गया और उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा गया.
रवींद्र जडेजा ने खेली शानदार पारी फिर भी नहीं मिली जीत।
जडेजा ने दूसरी पारी में अंत तक संघर्ष किया लेकिन टीम इंडिया इस मैच को 22 रनों से हार गई. भारत को जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, जडेजा (61*) से पहले केएल राहुल (39) ने भी अच्छी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन हार का कारण बनी. दूसरी पारी में 7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
देखें शानदार वीडियो –
Read Also:
- “Vivo X200 FE हुआ लॉन्च! ₹6,000 डिस्काउंट, 50MP कैमरा और 90W चार्जिंग – पूरी डिटेल्स पढ़ें”
- IND vs ENG Highlights : लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को मिली रोमांचक जीत, जानिए मैच का पूरा हाल
- 🩺 डायबिटीज(Diabetes) में वॉक करना क्यों है जरूरी? जानिए सही समय, तरीका और फायदे