BSNL New Recharge Plan: अगर आप हर महीने रिचार्ज करने से परेशान रहते हैं और चाहते हैं कि कोई बेहतरीन प्लान मिल जाए तो आपके लिए BSNL एक ऐसा प्लान पेश करता है जिसकी वैलिडिटी पूरे 1 साल की है. प्लान में 1 साल तक मुफ्त में बातें की जा सकती है.
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर लगातार टक्कर चलती रहती है. एयरटेल हो, वोडाफोन हो या फिर BSNL ही क्यों न हो, सभी कंपनियां अपनी लिस्ट में सस्ते और बेहतरीन बेनिफिट वाले प्लान रखती हैं ताकि ग्राहक कहीं और न जाने पाए. कई ग्राहक छोटे रिचार्ज में खुश रहते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो हर महीने के रिचार्ज के झमेले से छुटकारा पाना चाहते हैं. लोग चाहते हैं कि कोई ऐसा प्लान मिल जाए जिससे रिचार्ज करके पूरे साल का फायदा उठाया जा सके.
बात करें बीएसएनएल प्लान की तो ग्राहकों के लिए कंपनी 1570 रुपये का प्लान पेश करती है. इस प्लान में ढेरों फायदे दिए जाते हैं और ग्राहक एक बार इससे रिचार्ज करके पूरे साल फ्री हो सकते हैं.
1570 रुपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यानी कि एक बार रिचार्ज कर लिया तो पूरे 1 साल की टेंशन खत्म. एक साल वाले दूसरी कंपनियों के प्लान की बात करें तो उनकी कीमत 2000 रुपये से ज़्यादा होती है. वहीं बीएसएनएल काफी सस्ते दाम पर इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान देता है.
प्लान के बेनिफिट की बात करें तो इसमें हर दिन 2जीबी डेटा दिया जाता है. अगर 2जीबी डेली डेटा के हिसाब से देखें तो इसमें ग्राहकों को 730GB डेटा दिया जाता है. खास बात ये है कि प्लान में 2GB डेटा की डेली लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, और इसकी स्पीड कम होकर 40kbps हो जाती है.
BSNL के इस सालभर वाले प्लान में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. यानी कि बस एक बार रिचार्ज और फिर पूरे साल बिना रुकावट बातचीत. इसके अलावा प्लान में हर दिन के 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है.
Read Also: IND vs NZ: “उस टीम के पास है हर प्लान का जवाब था… ” हार के बाद टॉम लेथम ने बताया वर्ल्ड कप का…….