Home News राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स में हुए 2...

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स में हुए 2 बड़े बदलाव, डेविड वार्नर ने तय की नई प्लेइंग 11 टीम

0
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स में हुए 2 बड़े बदलाव, डेविड वार्नर ने तय की नई प्लेइंग 11 टीम

पहले दो मैच गंवाने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। जहां टीम शानिवार को बरसापारे स्टेडियम राजस्थान के खिलाफ अपना टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेलेगी।

टीम इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करनी चाहेगी। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईये नजर डालते हैं टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

इसे भी पढ़ें – KKR के इस प्लेयर की वाइफ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की हसिनाओं से बहुत खूबसूरत है, हॉटनेस देख मन लट्टू हो जायेगा

1.टाॅप ऑर्डर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बार फिर पृथ्वी शाॅ और डेविड वार्नर ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन दोनों टीम पर ताबड़तोड़ और अच्छी शुरूआत देने की जिम्मेदारी होगी।

वहीं इस मैच में मिचेल मार्श की जगह इस मैच में राइली रूसो को खेलने का मौका मिल सकता है। जो नंबर 3 पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।

2.मध्यक्रम

मध्यक्रम में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सरफराज खान, रोवमैन पाॅवेल, अमन खान और अभिषेक पोरेल नजर आ सकते हैं। इन सभी बल्लेबाजों को मध्य क्रम की जिम्मेदारी लेनी होगी साथ ही टीम मैनेजमेंट को शानदार फॉर्म मे चल रहे अक्षर पटेल को ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका देना होगा। ताकि वें टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बना सकें।

3. गेंदबाजी क्रम

दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी क्रम एक बार भारतीय गेंदबाजों से सजा हुआ दिखाई दे सकता है। टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव के साथ अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं, वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर चेतन साकरिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद की तिकड़ी नजर आ सकती है। जो एक बार फिर मैच में सूझबूझ से गेंदबाजी करती हुई दिखाई दे सकती है।

इम्पैक्ट प्लेयर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस मैच मे यदि पहले बल्लेबाजी करती है, टीम ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है और यदि बाद में बल्लेबाजी करती है टीम मनींष पांडे या अमन खान को इस्तेमाल कर सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शाॅ, रिलीज रूसो, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), रोवमैन पाॅवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, मुकेश कुमार और खलील अहमद

इसे भी पढ़ें – Team india New Coach: अचानक भारतीय टीम को मिले नए कोच, इन दिग्गजों को बनाया गया नया कोच

Exit mobile version