Home Tec/Auto 5 Amazing phones less than 10000 : 5 धांसू फोन्स 10000 से...

5 Amazing phones less than 10000 : 5 धांसू फोन्स 10000 से भी कम, जानिए कैमरा से लेकर सभी फीचर्स

0
5 Amazing phones less than 10000

Mobile Phone Under 10000: मोबाइल फोन आज के समय में लोगों के लिए काफी खास बन चुका है. हर कोई अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से ही मोबाइल खरीदना चाहता है. अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है और आप इस रेंज में एक बेहतर मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां इस प्राइस रेंज में आने वाले बेस्ट मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में mi से लेकर सैमसंग और Vivo के फोन भी शामिल हैं.

Vivo Y28e 5G

Vivo Y28e एक 5 जी फोन है. इसकी स्क्रीन 6.56-इंच की है. इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है. इस मोबाइल में 13 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा है. वीवो के इस फोन में 64 GB का स्टोरेज दिया है. ये फोन ब्रीज ग्रीन और विंटेज रेड कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Moto G35 5G

मोटोरोला जी35 5जी में 128 GB का स्टोरेज मिलता है. ये फोन 4 GB रैम के साथ आ रहा है. इसकी स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.72-इंच की है. इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वहीं इसका रियर कैमरा 50-8 MP का है. इस मोबाइल फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी है. मोटो G35 5G की कीमत 9,999 रुपये है.

Redmi 14C 5G

रेडमी 14सी 5जी में 6.88-इंच की स्क्रीन मिलती है. इस मोबाइल में 50 MP का रियर कैमरा लगा है. वहीं 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 64 GB के स्टोरेज के साथ ये फोन आता है. इसमें 5160 mAh की बैटरी लगी है. ये मोबाइल बेहतर डिजाइन और प्राइस-रेंज के साथ आता है. लेकिन इसकी डिस्प्ले लाइट हल्की है. रेडमी के इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है.

Samsung Galaxy M15 5G

सैमसंग गैलेक्सी M15 भी 10 हजार रुपये की प्राइस-रेंज में आने वाला फोन है. इस फोन की स्क्रीन 6.5-इंच की है. 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ ये फोन आता है. इस मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है. सैमसंग के इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी है.

Poco C75 5G

Poco के इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलता है. 50 MP का इसमें रियर कैमरा दिया गया है. इसमें फ्रंट कैमरा 5 MP का आता है. इस 5G फोन में फास्ट चार्जिंग का फीचर भी है. Poco के इस फोन की स्क्रीन 6.88-इंच की है. इस मोबाइल फोन की कीमत 7,999 रुपये है.

और पढ़ें –

Exit mobile version