Home Sports IPL 2025, RCB vs GT Highlights : हार गई RCB टीम...

IPL 2025, RCB vs GT Highlights : हार गई RCB टीम के बाद कप्तान ने सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा

0
RCB vs GT Highlights
RCB vs GT Highlights

IPL 2025, RCB vs GT Highlights : हार गई RCB टीम के बाद कप्तान ने सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा जी हाँ दोस्तों, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने IPL में बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट की एकतरफा हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवा चुका थी, लेकिन लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में पांच छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया.

बुरी तरह हार गई RCB की टीम

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत हासिल की. मोहम्मद सिराज ने 19 रन देकर तीन जबकि साई किशोर ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए, जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

RCB के कप्तान ने इन पर फोड़ दिया ठीकरा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनकी टीम की नजरें 190 के आसपास का स्कोर बनाने पर थी. रजत पाटीदार ने मैच के बाद कहा, ‘200 नहीं लेकिन हम 190 के आसपास के स्कोर को लक्ष्य बना रहे थे. शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचाया. इरादा अच्छा था, लेकिन पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने ने अंतर पैदा किया.’ रजत पाटीदार का इशारा फिल साल्ट (14), विराट कोहली (7) और देवदत्त पडीक्कल (4) के सस्ते में आउट होने की ओर था. रजत पाटीदार ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो गई थी.

दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई

रजत पाटीदार ने कहा, ‘दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई (बल्लेबाजी के लिए), लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था. उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था.’ रजत पाटीदार ने जितेश, लिविंगस्टोन और टिम डेविड की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी.. वह देखना शानदार था और इस मैच से सकारात्मकता मिली.

Read Also:

Exit mobile version